मानक दरकिनार कर हॉट मिक्स प्लांट चलाने का आरोप
Hardoi News - -प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने डीएम को भेजा पत्र, कार्यवाही की बात कही हरदोई, संवाददाता। मनवाने तरीके से लगे हॉट मिक्स प्लांट को लेकर उत्तर प्रदेश प्रदूषण

हरदोई। मनवाने तरीके से लगे हॉट मिक्स प्लांट को लेकर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में सख्ती बरती है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुख्य पर्यावरण अधिकारी ने एक शिकायत का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच कराई और शिकायत को सही पाया। अब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने डीएम को पत्र भेजा है। कार्यवाही की बात कही है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने रावेन्द्र कुमार की शिकायत का संज्ञान लिया है। बताया कि ग्राम नयागांव हबीबपुर भूराटिकुर में मनमाने तरीके से हार्ट मिक्स प्लांट को लगवाया गया है। इससे निकलने वाला धुआ पर्यावरण के लिए नुकसानदायक है। बिना लाइसेंस और अन्य अभिलेखों के यह प्लांट संचालित हो रहा है। इस प्लांट से किसानों को काफी समस्याएं उठानी पड़ रही हैं।
23 मार्च को हॉट मिक्स प्लांट का निरीक्षण में पता चला कि यह आबादी के समीप स्थित है। राज्य बोर्ड की अनुमति के बिना स्थापित है। इससे वायु प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण अधिनियम में वर्णित प्रावधानों का पालन नहीं किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एक पत्र जिला अधिकारी को भेजा है। इसमें बंदी की कार्रवाई किए जाने की संस्तुति की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।