Hathras professor was sexually abusing many girl students DM committee s investigation also revealed video went viral कई छात्राओं का यौन शोषण कर रहा था हाथरस का प्रोफेसर, कमेटी की जांच में भी खुलासा, वीडियो हुआ था वायरल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Hathras professor was sexually abusing many girl students DM committee s investigation also revealed video went viral

कई छात्राओं का यौन शोषण कर रहा था हाथरस का प्रोफेसर, कमेटी की जांच में भी खुलासा, वीडियो हुआ था वायरल

हाथरस में कॉलेज की छात्राओं को नौकरी और नंबर बढ़ाने की लालच देकर शारीरिक संबंध बनाने वाले प्रोफेसर रजनीश की करतूतें चार सदस्यीय कमेटी की जांच में भी पकड़ी गई हैं। कमेटी अब डीएम को रिपोर्ट भेजने की तैयारी कर रही है। जांच में साफ हुआ कि कई छात्राओं का प्रोफसर यौन शोषण करता था।

Yogesh Yadav हाथरस, कार्यालय संवाददाताTue, 25 March 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
कई छात्राओं का यौन शोषण कर रहा था हाथरस का प्रोफेसर, कमेटी की जांच में भी खुलासा, वीडियो हुआ था वायरल

यूपी के हाथरस में प्रोफेसर रजनीश की मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं। प्रशासन की चार सदस्यीय कमेटी की जांच में यह बात साबित हो गई है कि प्रोफेसर नंबर बढ़ाने और नौकरी लगवाने के नाम पर कॉलेज की छात्राओं का यौन शोषण करता था। बागला डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर रजनीश के अश्लील फोटो और वीडियो वायरल हुए तो डीएम ने एसडीएम सदर नीरज शर्मा की अध्यक्षता में चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी। इसमें सीओ सिटी योगेन्द्र कृष्ण नारायण, बीएसए स्वाति भारती और तहसीलदार सादाबाद को रखा गया।

पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ 13 मार्च को मुकदमा लिखा। पन्द्रह मार्च को टीम के सभी अधिकारी कॉलेज परिसर में पहुंचे। जहां उन्होंने भूगोल विभाग के उस ऑफिस को देखा जहां रजनीश छात्राओं से अश्लील हरकत करता था। टीम ने उसके ऑफिस से कुछ दस्तावेज भी अपने कब्जे में ले लिए। फोरेसिंक टीम ने अपनी अलग से जांच की। टीम ने कॉलेज के प्रोफेसर और कर्मचारियों के बयान दर्ज किए। उन बयानों के बाद टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट तैयार की है।

ये भी पढ़ें:7 छात्राओं और टीचर से शारीरिक संबंध बना रहा था प्रोफेसर, गिरफ्तारी पर कई खुलासे

जांच में टीम ने यही पाया है कि प्रोफेसर छात्राओं को नंबर बढ़ाने और नौकरी लगवाने के अलावा महंगे गिफ्ट देकर अपने जाल में फंसाता था। पहले छात्राओं को ऑफिस में बुलाकर अश्लीलता करता था। जब छात्राएं विरोध नहीं करती थीं तो उन्हें अपने घर ले जाकर उनके साथ यौन शोषण करता था। खुद ही वीडियो भी बनाता था। स्टाफ के कुछ लोगों ने भी अपने बयानों में बताया है कि रजनीश कॉलेज की छुटटी हो जाने के बाद भी अपना ऑफिस खोलकर रखता था। छात्राएं भी वहां रुकती थीं।

ये भी पढ़ें:छात्रा संग कॉलेज में ही अश्लील हरकतें करते कैमरे में कैद प्रोफेसर, VIDEO वायरल

एसडीएम सदर नीरज शर्मा के अनुसार जांच लगभग पूरी हो चुकी है। जल्द ही उसकी विस्तृत रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेज दी जाएगी। बाकी जो भी कार्रवाई होनी होगी आला अधिकारियों के स्तर से होगी। जांच में प्रोफेसर दोषी पाया गया है।