Hathras Lacks Hostels for SC ST Students Cabinet Minister Promises Action अब हाथरस में प्रभारी मंत्री कराएगी जल्द छात्रावास का निर्माण, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsHathras Lacks Hostels for SC ST Students Cabinet Minister Promises Action

अब हाथरस में प्रभारी मंत्री कराएगी जल्द छात्रावास का निर्माण

Hathras News - फोटो कैप्शन- अब हाथरस में प्रभारी मंत्री जल्द छात्रावास का निर्माणअब हाथरस में प्रभारी मंत्री जल्द छात्रावास का निर्माणअब हाथरस में प्रभारी मंत्री जल्

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSun, 11 May 2025 04:03 AM
share Share
Follow Us on
अब हाथरस में प्रभारी मंत्री कराएगी जल्द छात्रावास का निर्माण

फोटो कैप्शन- 49- बीस अप्रैल को हिन्दुस्तान में प्रकाशित खबर- 52- केबिनेट मंत्री बेबीरानी मोर्य को ज्ञापन देते संगठन के पदाधिकारी बोले हाथरस का असर अब हाथरस में प्रभारी मंत्री कराएगी जल्द छात्रावास का निर्माण -जिले में कोई छात्रावास न होने की हिन्दुस्तान ने उठाई थी समस्या -अब जुल्म के खिलाफ आवाज संगठन के लोग प्रभारी मंत्री से मिले हाथरस,कार्यालय संवाददाता। हाथरस जनपद में अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति के विद्यार्थियों के लिए कोई छात्रावास नहीं है। हिन्दुस्तान ने इस समस्या को प्रमुखता के साथ उठाया। इसे लेकर जुल्म के खिलाफ आवाज संगठन के लोग केबिनेट मंत्री से मिले और छात्रावास निर्माण की मांग की।

हाथरस को जिला बने हुए 28 वर्ष हो चुके है,लेकिन एससीएसटी के विद्यार्थियों के लिए यहां कोई छात्रावास नहीं है। इससे विद्यार्थियों को किराये के कमरे लेकर पढ़ाई करनी पड़ती है। तब कहीं जाकर वह अपना अध्ययन पूरा कर पाते है। लोगों की इस समस्या को 20 अप्रैल को बोले हाथरस में प्रमुखता के साथ उठाया। ताकि शासन प्रशासन इस समस्या का निराकरण करा सके। इसे लेकर शनिवार को जुल्म के खिलाफ आवाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ केबिनेट मंत्री बेबीरानी मोर्य से मिले। उन्होंने मांग की है कि अनुसूचित जाति जन जाति के लिए हाथरस में छात्रावास का निर्माण कराया जाये। इस पर प्रभारी मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि वह जल्द ही इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेगी। जल्द ही इसका निराकरण कराया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में पंकज प्रेमाकर, सुषमा सिंह ,डाक्टर राहुल कुमार आदि मौजूद रहे। इनसेट एमजी पालीटेक्िनक का हॉस्टल भी पड़ा बदहाल जो विद्यार्थी पालीटेक्निक करने के लिए आते थे। उनके लिए कालेज के सामने ही हॉस्टल बना हुआ था। जहां कम पैसों में उन्हें रहने की सुविधा मिल जाती थी,लेकिन जब जिला बना तो उस हॉस्टल् को पुलिस ने ले लिया। आज तक उस पर पुलिस का कब्जा है। हॉस्टल पूरी तरह से जर्जर हो चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।