Hathras Satsang Incident Court Debate on Release Plea Continues सत्संग प्रकरण की अब एडीजे कोर्ट में होगी सुनवाई, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsHathras Satsang Incident Court Debate on Release Plea Continues

सत्संग प्रकरण की अब एडीजे कोर्ट में होगी सुनवाई

Hathras News - -सत्र न्यायाधीश के न्यायालय से पत्रावली स्थानांतरित -अब चार जून को होगी मामले की

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसThu, 22 May 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
सत्संग प्रकरण की अब एडीजे कोर्ट में होगी सुनवाई

-उन्नमोचित किये जाने को लेकर चल रही बहस हाथरस,कार्यालय संवाददाता। सत्र न्यायाधीश के न्यायालय से सत्संग हादसे के मामले की पत्रावली स्थानांतरित होकर अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या एक महेंद्र श्रीवास्तव के न्यायालय में पहुंच गई है। बुधवार को अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या-एक महेंद्र श्रीवास्तव के न्यायालय में सत्संग हादसे के मामले में उन्मोचन प्रार्थना पत्र पर बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता ने बहस की। अब इस मामले में 4 जून को सुनवाई होगी। सूरजपाल उर्फ नारायण साकार हरि के 2 जुलाई को सिकंदराराऊ के फुलरई मुगलगढ़ी में आयोजित सत्संग में भगदड़ मच गई थी। भगदड़ हो जाने से 121 लोगों की मौत हो गई थी।

इसमें करीब 250 लोग घायल हुए थे। न्यायालय में पुलिस ने इस मामले में 11 आरोपियों के विरुद्ध 3200 पेज का आरोप पत्र दाखिल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने 676 गवाह बनाए हैं। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी देव प्रकाश मुधकर, मेघ सिंह, मुकेश कुमार, मंजू देवी,मंजू यादव, राम लड़ेते, उपेंद्र सिंह,संजू कुमार, राम प्रकाश शाक्य, दुर्वेश कुमार, दलबीर सिंह को आरोप पत्र में आरोपी बनाया है। अब इस मामले की सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या एक महेंद्र श्रीवास्तव के न्यायालय में हो रही है। बुधवार को इस मामले में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता एपी सिंह ने आरोपियों को उन्मोचित किए जाने के लिए उन्मोचन प्रार्थना पत्र पर बहस की। अभियुक्त पक्ष केअधिवक्ता की बहस पूरी नहीं हो पाई। अब इस मामले में 4 जून की तिथि सुनवाई के लिए नियत है। तीन और आरोपियो को मिली जमानत सिकन्दराराऊ में हुए सत्संग हादसे के मामले में पुलिस ने 11 सेवादारों को गिरफ्तार किया था। बचाव पक्ष के अधिवक्ता डा. एपी सिंह ने बताया कि आठ आरोपितों को उच्च न्यायालय से पहले ही जमानत मिल चुकी है। देव प्रकाश मधुकर, मेघ सिंह व मुकेश की जमानत याचिका उच्च न्यायालय में विचाराधीन थी। उच्च न्यायालय ने इन तीनों को भी जमानत दे दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।