Mansi Parashar Shines with 97 8 in Class 10 CBSE Results Rajkamal Public School Celebrates मानसी पाराशर ने कक्षा 10 में 97.8 अंक प्राप्त कर परचम फहराया, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsMansi Parashar Shines with 97 8 in Class 10 CBSE Results Rajkamal Public School Celebrates

मानसी पाराशर ने कक्षा 10 में 97.8 अंक प्राप्त कर परचम फहराया

Hathras News - सिकंदराराऊ में, मानसी पाराशर ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम में 97.8 अंक प्राप्त कर तहसील में सफलता हासिल की। राजकमल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक और अभिभावकों ने मिठाई बांटकर खुशी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसTue, 13 May 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
मानसी पाराशर ने कक्षा 10 में 97.8 अंक प्राप्त कर परचम फहराया

सिकंदराराऊ। संवाददाताकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के घोषित हुए कक्षा 10 के परिणाम में छात्रा मानसी पाराशर ने 97.8 अंक प्राप्त करके तहसील में परचम फहराया है। जिसको लेकर प्रबंधक व अभिभावकों ने मिष्ठान खिलाकर खुशी का इजहार किया है। जानकारी के अनुसार राजकमल पब्लिक स्कूल के कक्षा 10 एवं 12 के छात्र छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त करके केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा के परिणाम से विद्यालय का नाम उच्च शिखर पर पहुँचाया है। स्कूल के प्रबंधक राजकुमार सिंह राठौर, नीलम सिंह राठौर, प्रधानाचार्य प्रभात मोहन भारद्वाज, उपप्रधानाचार्य सौरभ माहेश्वरी, कुलदीप नारायण पाठक, शिवम उपाध्याय, अंकित यादव एवं समस्त शिक्षकगण विद्यालय के सभी मेधावी छात्र/छात्राओं कक्षा 10 मानसी पाराशर (97.8%), श्रेयस उपाध्याय (97%), सारांश राठी (96.2%), सुशान्त (93.8%), कुशाग्र (93.2%). अक्षिता पुण्ढ़ीर (92.8%), अनाया यादव (92.6%), मयंक पुण्ढीर (91.4%), भविष्या (91.2%), तन्मय गुप्ता (91.2%), संगम यादव (91.2%), रोहित कुशवाहा (91%), गुंजन (90.2%), आदि वहीं कक्षा 12 भक्ति शर्मा (91.4%) एवं रिचा गुप्ता (89%) आदि को हार्दिक बधाई एवं आशीर्वाद दी है।

फोटो 07 सिकंदराराऊ के राज़ कमल पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राएं खुशी का इजहार करते हुए फोटो 08 मानसी पाराशर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।