चिनाई का काम करते वक्त पाड़ से गिरकर राजमिस्त्री हुआ घायल
Hathras News - चिनाई का काम करते वक्त पाड़ से गिरकर राजमिस्त्री हुआ घायल चिनाई का काम करते वक्त पाड़ से गिरकर राजमिस्त्री हुआ घायल चिनाई का काम करते वक्त पाड़ से

हाथरस। शहर के नगला अलगर्जी में काम करते वक्त पाड़ से गिर कर राजमिस्त्री घायल हो गया। यह देख मौके पर मौजूद लोगों के होश उड़ गए। घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर घायल के परिवार व गांव के लोगों की भीड़ लग गई। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला खंदारी गढ़ी निवासी मुकेश कुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह राजमिस्त्री का काम करता है। शनिवार को वह नगला अलगर्जी में काम कर रहा था। पाड़ के ऊपर काम करते वक्त वह नीचे गिर कर घायल हो गया। यह देख मौके पर मौजूद लोग घबरा गए। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
यहां पर परिवार के लोग भी आ गए। मोहल्ले के लोगों की भीड़ लग गई। प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे शहर के निजी अस्पताल ले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।