हाथरस में हादसे में मां बेटी की गई जान
Hathras News - जलेसर रोड पर लाडपुर गांव के पास सोमवार की शाम स्कूटी सवार दंपति को आलू से लदे ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। इससे मां और दो साल की मासूम बच्ची दोनों की मौके पर ही मौत हो...

जलेसर रोड पर लाडपुर गांव के पास सोमवार की शाम स्कूटी सवार दंपति को आलू से लदे ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। इससे मां और दो साल की मासूम बच्ची दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद काफी लोगों की भीड़ जमा हो गयी। पोस्टमार्टम हाउस पर कोहराम मचा रहा।
विकास उर्फ बॉबी पुत्र जवाहर निवासी नगला जाट अतरौली हाल निवासी चूहरपुर अलीगढ़ सोमवार को अपनी पत्नी शशिकला व दो साल की बच्ची पलक के साथ स्कूटी से अपनी ससुराल करहला जलेसर एटा के लिए जा रहा था। विकास का कहना है कि सोमवार को उसके साले की शादी के लिए लड़की देखने का प्रोगाम था। इसलिए वह अपनी पत्नी और बच्ची के साथ जा रहा था। जैसे ही लाडपुर गांव के निकट पहुंचा तो सामने से आ रहे आलू से लदे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इससे उसकी आंखों के सामने ही पत्नी और बच्ची की दर्दनाक हो गयी। वह खुद घायल हो गया। इस दर्दनाक हादसे को देखकर तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गयी,लेकिन तब तक मां बेटी दोनों की मौत हो चुकी है। सूचना मिलने के बाद हाथरस जंक्शन पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने दोनों मां बेटी के शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम हाउस पर लाकर रखवा दिया। हाथरस जंक्शन प्रभारी विनोद यादव का कहना है कि ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।