सिकंदराराऊ में फंदे पर लटका मिला अधेड़ का शव, हत्या का आरोप
Hathras News - -कोतवाली के क्षेत्र के टटी डंडिया में अधेड़ की मौत के बाद लगी भीड़ -परिवार

-काफी समय से ससुराल में रह रहा था परिवार के साथ फोटो- सिकंदराराऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव टटी डांडिया में रविवार की सुबह एक अधेड़ का शव फंदे पर लटका मिला। इसको लेकर परिजनों रंजिश में हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव करैया निवासी 50 वर्षीय महाराज सिंह पुत्र ज्योति प्रसाद की ससुराल सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव टटी डंडिया में है। काफी समय से महाराज सिंह अपनी ससुराल में ही अपने परिवार के साथ रहते थे।
उनके दो बेटे दिल्ली में काम करते हैं। महाराज सिंह खुद गांव में खेती-बाड़ी करते थे। परिजनों के मुताबिक पिछले दिनों उनके बेटे का गांव के ही कुछ लोगों से झगड़ा हो गया था। शनिवार रात महाराज सिंह के परिवार के लोग एक शादी समारोह में गए हुए थे। रविवार की सुबह परिवार के लोगों को सूचना मिली कि महाराज सिंह की मौत हो गई है और उनका शव फंदे पर लटका हुआ है। सूचना मिलते ही परिवार के लोग गांव आ गए। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गांव में पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। महाराज सिंह के बेटे बॉबी का कहना है कि गांव में उनकी कुछ लोगों से रंजिश चल रही है। आरोप है कि उन्हीं लोगों ने उसके पिता की हत्या की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह का कहना है कि अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फोटो 03 सिकन्दराराऊ के गांव टट्टी डंडिया में पिता की मौत की जानकारी देता हुआ पुत्र
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।