सादाबाद व पुरदिलनगर की फाइलें
Hathras News - सादाबाद व पुरदिलनगर की फाइलेंसादाबाद व पुरदिलनगर की फाइलेंसादाबाद व पुरदिलनगर की फाइलेंसादाबाद व पुरदिलनगर की फाइलेंसादाबाद व पुरदिलनगर की फाइलेंसादाब

फोटो- 69- बीएसए को ज्ञापन सौंपते पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ हाथरस के पदाधिकारी। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन सादाबाद। एआरपी चयन का परीक्षा परिणाम सार्वजनिक न करने पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह ने कहा कि विद्यालय में कम छात्र नामांकन होने के कारण प्रधानाध्यापक, इंचार्ज प्रधानाध्यापक के खिलाफ परिनिंदा प्रतिकूल प्रविष्टिी की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है, जो कि न्यायोचित नहीं है। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ इसका घोर विरोध करेगा। उक्त आदेश को अबिलंव निरस्त किया जाए। नौ मई को जारी एआरपी पदस्थापन सूची बिना मेरिट लिस्ट अंक सूची जारी किए ही निर्गत कर दी गई है तथा ब्लाक आवंटन बिना काउंसलिंग के किए गए हैं, इससे शिक्षकों में अंसंतोष है, इसलिए लिखित परीक्षा व माइक्रो टीचिंग व साक्षात्कार की अंक सूची अबिलंव जारी की जाए तथा ब्लाक आवंटन काउसलिंग के माध्यम से पुनः किया जाए।
जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह ने बताया कि परीक्षा में कई अभ्यर्थी ऐसे थे जो पात्र होने के बावजूद एआरपी नहीं बन पाए। जिन विद्यालय में गत वर्ष की तुलना में कम नामांकन हुआ है, उन विद्यालयों के प्रधानाध्यापक की वेतन वृद्धि रोकने के आदेश निर्गत किए गए हैं, संगठन द्वारा इस आदेश का विरोध किया गया है। अगर आदेश वापिस नहीं किया गया तो संगठन इसका विरोध करेगा। मौके पर अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। --------------- सच्चे मन से पुकारने से होती है पूर्ण मनोकामना सहपऊ । क्षेत्र के महरारा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन सरस कथा वाचक बालकृष्ण महाराज ने श्रद्धालुओं को बताया कि श्रद्धालुओं के सच्चे मन से पुकारने एवं उनके प्रति अगाद श्रद्धा रखने पर भगवान उसकी सहायता अवश्य करते हैं। इस दारौन परीक्षित बने अशोक कुमार एवं उनकी पत्नी रजनी देवी, यज्ञपति बबलू चौधरी और उनकी पत्नी सुनीता देवी, संयोजक किरण देवी, संयोजक सोनू चौधरी, जीतू चौधरी जुगेंद्र चौधरी संजय चौधरी एवं काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। ----------------- सच्चे मन से पुकारने से होती है पूर्ण मनोकामना सहपऊ । क्षेत्र के महरारा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन सरस कथा वाचक बालकृष्ण महाराज ने श्रद्धालुओं को बताया कि श्रद्धालुओं के सच्चे मन से पुकारने एवं उनके प्रति अगाद श्रद्धा रखने पर भगवान उसकी सहायता अवश्य करते हैं। इस दारौन परीक्षित बने अशोक कुमार एवं उनकी पत्नी रजनी देवी, यज्ञपति बबलू चौधरी और उनकी पत्नी सुनीता देवी, संयोजक किरण देवी, संयोजक सोनू चौधरी, जीतू चौधरी जुगेंद्र चौधरी संजय चौधरी एवं काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। ----------------- फोटो- 68 लोगों को बांटा शरबत पुरदिलनगर। कसवे के मुख्य बाजार स्थित हनुमान मंदिर पर ज्येष्ठ मास के बडे मंगलवार के उपलक्ष्य मे युवाओ द्वारा सभी वाजार मे आने जाने वाले लोगो को शर्बत वितरण किया गया।इस अवसर पर शौर्य यादव,डव्वू लाला,गोलू जाखेटिया,ईशू व्याणी,प्रवीण जाखेटिया,केशव माहेश्वरी आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।