Tragic Bike Accident on Under-Construction National Highway in Hathras One Dead One Critically Injured संशोधित....निर्माणाधीन हाईवे पर बाइक फिसलने से युवक की मौत, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsTragic Bike Accident on Under-Construction National Highway in Hathras One Dead One Critically Injured

संशोधित....निर्माणाधीन हाईवे पर बाइक फिसलने से युवक की मौत

Hathras News - फोटो 21 मृतक प्रमोद का फाइल फोटो संशोधित....निर्माणाधीन हाईवे पर बाइक फिसलने युवक की मौतसंशोधित....निर्माणाधीन हाईवे पर बाइक फिसलने युवक की मौतसंशोधित

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसMon, 21 April 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
संशोधित....निर्माणाधीन हाईवे पर बाइक फिसलने से युवक की मौत

हाथरस जंक्शन के निर्माणाधीन नेशनल हाईवे पर नगला केशो के निकट फिसली बाइक हसायन के गांव बस्तोई निवासी युवक की हुई मौत,एक अन्य गंभीर रुप से हुआ घायल

हाथरस: हाथरस जंक्शन में निर्माणाधीन मथुरा-बरेली नेशनल हाईवे पर नगला केशो के निकट मिट्टी पर बाइक फिसलने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया,जिसे जिला अस्पताल से गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल रैफर कर दिया। मृतक युवक हसायन के गांव बस्तोई का रहने वाला था। किसी कार्य से वो अपने दोस्त के साथ वृंदावन जा रहा था।

हसायन के गांव बस्तोई निवासी प्रमोद कुमार पुत्र सोनपाल रविवार की सुबह अपने दोस्त दिनेश कुमार के साथ वृंदावन जा रहा था। प्रमोद कुमार वृंदावन में प्राइवेट नौकरी करता था। बाइक जैसे ही गांव नगला केशो के निकट पहुंची तो बाइक हाईवे पर पड़ी मिट्टी में फिसल गई। बाइक के फिसलते ही नजदीक से गुजर रहे वाहन चालक मौके पर रुके और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लहुलुहान अवस्था में प्रमोद और दिनेश को उपचार के लिए बागला अस्पताल भेजा। यहां चिकित्सक ने प्रमोद कुमार को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत हो जाने की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन सूचना मिलते ही जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

----

दो दिन में हुआ दूसरा हादसा

मथुरा-बरेली नेशनल हाईवे पर काम चल रहा है,जिस वजह से जगह जगह पर मिट्टी पड़ी हुई है। जिस वजह से आए दिन दो पहिया वाहन नेशनल हाईवे पर फिसल जाते है,जिससे लोग चौटिल हो जाते है। शुक्रवार की रात को पुरदिलनगर से शादी समारोह से वापस लौट रहे बाइक सवार तीन दोस्त निर्माणाधीन हाईवे पर बाइक फिसलने से घायल हो गए थे। जिसमें से सासनी कस्बा के मोहल्ला बारहसैनी के एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी। तो वहीं दो अन्य युवक बुरी तरह घायल हो गये थे। जिन्हें जिला अस्पताल से उपचार के लिए अलीगढ़ मेडिकल रैफर कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।