Under 16 Cricket Tournament Hathras Sky and Hathras Titans Win Matches हाथरस स्काई व टाइंटर्स की टीमों ने जीते अपने मुकाबले, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsUnder 16 Cricket Tournament Hathras Sky and Hathras Titans Win Matches

हाथरस स्काई व टाइंटर्स की टीमों ने जीते अपने मुकाबले

Hathras News - फोटो 36 डीआरबी मैदान पर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते स्वतंत्र कुमार गुप्ताहाथरस स्काई व टाइंटर्स की ने जीते अपने मुकाबलेहाथरस स्काई व टाइंटर्स की

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSun, 11 May 2025 04:09 AM
share Share
Follow Us on
हाथरस स्काई व टाइंटर्स की टीमों ने जीते अपने मुकाबले

डीआरबी कालेज के मैदान पर चल रहा अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट हाथरस: डीआरबी कालेज के मैदान पर लक्ष्य एकेडमी की ओर से आयोजित कराए जा रहे अंडर 16 आल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में हाथरस स्काई व दूसरे मुकाबले में हाथरस टाइंटर्स की टीमों ने अपने अपने मुकाबले जीतकर दो दो अंक हासिल किए। पहले मुकाबले में हाथरस पैंथर्स की टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए सिर्फ 93 रन बनाए। रिशव ने 25 व देवा सिंह ने 18 रन बनाए। ओकेश व वंश चतुर्वेदी ने दो दो विकेट लिए। हाथरस स्काई की टीम ने दो विकेट खोकर 94 रन बनाए।

तरूण बधेल ने 62 व धैर्य ने 11 रन बनाए। रोबिन व तनिष्क ने एक एक विकेट लिया। तरूण बधेल को मैन आफ द मैच के रुप में चुना गया। मैच के मुख्य अतिथि डीआरबी कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य व एमएलडीवी कालेज के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेलों के जरिए युवा खिलाड़ी कड़ी मेहनत करके आइपीएल जैसे मंच पर पहुंचकर अपने जिले व राज्य का नाम रोशन कर सकते है। दूसरा मुकाबला हाथरस स्टार्स व हाथरस टाइंटस के मध्य खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर हाथरस स्टार्स की टीम ने पहले खेलते हुए 191 रन बनाएं। अश्वनी कुमार ने 60 व हर्ष बर्धन ने 45 रन बनाए। प्रिंस ने दो व लक्ष्य महेश गुप्ता ने एक विकेट लिया। हाथरस टाइंटर्स की टीम ने छह विकेट खोकर 192 रन बनाकर मैच जीत लिया। देव कुमार ने 68 व केशव ने 51 रन की पारी खेली। देव कुमार को मैन आफ द मैच के रूप में लिया गया। पृथ्वी व जीते ने दो दो विकेट लिए। मैच की अपायरिंग राहुल कुमार, कृष्णा, दीपक गुप्ता और दिव्यांक भाटिया ने की। मैच के दौरान डा. मनोज शर्मा, आयोजक शेखर कश्यप,गौरव पचौरी, राधवेंद्र गुप्ता,घातक वारियर्स के डायरेक्टर सतीश चौधरी, सिद्धार्थ शर्मा,राहुल कुमार, गोपाल पोनिया, सौरव चंद्रा, अश्वनी,लव अग्रवाल, मोहित चौधरी, दिव्यांश आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।