बार बालाओं के डांस प्रकरण में शिक्षा निदेशक बेसिक को भेजी
Hathras News - हसायन के बाडी विद्यालय में डांस का वीडियो हुआ था वायरल बार बालाओं के डांस प्रकरण शिक्षा निदेशक बेसिक कोबार बालाओं के डांस प्रकरण शिक्षा निदेशक बेसिक क

हसायन के बाडी विद्यालय में डांस का वीडियो हुआ था वायरल पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर की थी कार्रवाई
हाथरस: हसायन के प्राथमिक विद्यालय में बार बालाओं के डांस किए जाने के प्रकरण को डीएम ने गंभीरता से लिया। पूरे प्रकरण पर विस्तृत रिपोर्ट डीएम ने बीएसए से मांगी थी। बीएसए स्वाती भारती ने पिछले दिनों पूरे प्रकरण की विस्तृत रिपोर्ट शिक्षा निदेशक बेसिक को भेज दी,जिसकी एक प्रतिलिपि बीएसए ने डीएम को भी उपलब्ध कराई।
हसायन के प्राथमिक विद्यालय बाडी में पिछले दिनों मेले के दौरान ही ग्रामीणों ने परिषदीय विद्यालय के परिसर में बार बालाओं का डांस कराया। जिसमें बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए। बार बालाओं को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर दिया। वहीं बीईओ हसायन लक्ष्मीकांत जायसवाल ने बीएसए के निर्देश पर हेड मास्टर रवि कुमार से पूरे प्रकरण में स्पष्टीकरण तलब कर लिया। शासन स्तर से इस प्रकरण पर नाराजगी व्यक्त की गई। वहीं शिक्षा निदेशक बेसिक ने पूरे प्रकरण पर बीएसए से रिपोर्ट मांग ली। 15 अप्रैल को ही बीएसए ने शिक्षा निदेशक बेसिक को पूरी रिपोर्ट भेज दी। जिसकी एक प्रतिलिपि बीएसए ने डीएम राहुल पांडेय ने पूरे प्रकरण पर रिपोर्ट भेज दी। रिपोर्ट में बीएसए ने कहा है कि हेड मास्टर रवि कुमार ने बीएसए को कराए गए स्पष्टीकरण में कहा कि हर साल की भांति विद्यालय के पीछे मेले का आयोजन चल रहा था। जिसमें ग्रामीण हर साल काली मेला का जुलुस पूरे गांव में निकालते हैं। 13 अप्रैल की मध्य रात्रि कुछ असमाजिक तत्वों ने विद्यालय के पीछे की दीवार को तोड़कर विद्यालय में किसी रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। जिसकी किसी भी व्यक्ति के द्वारा हेड मास्टर से अनुमति ली गई और न ही उन्हें अवगत कराया गया। बीएसए ने रिपोर्ट में कहा है कि बाउंड्रीवाल क्षतिग्रस्त कर दिए जाने की जानकारी लगते ही बीईओ हसायन को बाउंड्रीवाल क्षतिग्रस्त करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने के निर्देश जारी किए। तथा विद्यालय में किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है और सामान पूरी तरह सुरक्षित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।