कोर्ट में तारीख करने आ रहा युवक ट्रेन की चपेट में आने से हुआ घायल, हालत गंभीर
Hathras News - फोटो- 28- अस्पताल की इमरजेंसी में होता घायल का उपचार। कोर्ट में तारीख करने आ रहा युवक ट्रेन की चपेट में आने से हुआ घायल, हालत गंभीरकोर्ट में तारी

फोटो- 28- अस्पताल की इमरजेंसी में होता घायल का उपचार। कोर्ट में तारीख करने आ रहा युवक ट्रेन की चपेट में आने से हुआ घायल, हालत गंभीर - हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से विपरीत दिशा में उतरते वक्त दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से युवक हुआ घायल - घायल को आनन फानन में उपचार के लिए पहुंचाया गया जिला अस्पताल, यहां से उसे गंभीर हालत में किया गया अलीगढ़ रेफर हाथरस। जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से रौंग साइड में उतरते वक्त दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से युवक घायल हो गया। उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
यहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया। हरियाण के जनपद रोहतक के थाना मेहरन क्षेत्र के गांव निंहर निवासी मोहित मेहरा पुत्र जसवीर अपने भाईयों के साथ हाथरस कोर्ट में तारीख करने के लिए आ रहा था। तीनों हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने लगे। इसी दौरान मोहित ट्रे्न की विपरीत दिशा में लाइन की ओर उतरा, इसी दौरान टूंडला की ओर से आई ईएमयू ट्रेन की चपेट में आने से मोहित घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। रेलवे पुलिस ने घायल को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर उसके भाई भी साथ आए। गंभीर रूप से घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।