Hindustan Special Amrit Sarovar of this village of Bareilly has become a picnic spot Hindustan Special: पिकनिक स्पॉट बना यूपी का ये अमृत सरोवर, टहलने के लिए वॉकिंग ट्रैक भी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Hindustan Special Amrit Sarovar of this village of Bareilly has become a picnic spot

Hindustan Special: पिकनिक स्पॉट बना यूपी का ये अमृत सरोवर, टहलने के लिए वॉकिंग ट्रैक भी

बरेली के बिथरी ब्लॉक का अमृत सरोवर मॉडल बन गया है। करीब दो हेक्टेयर से बड़ा अमृत सरोवर पिकनिक स्पॉट के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। यहां सुबह शाम घूमने वालों की भीड़ लग रही है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, बरेली, आमोद कौशिकSat, 23 Nov 2024 05:24 PM
share Share
Follow Us on
Hindustan Special: पिकनिक स्पॉट बना यूपी का ये अमृत सरोवर, टहलने के लिए वॉकिंग ट्रैक भी

बरेली में बिथरी ब्लॉक के अधलखिया गांव का अमृत सरोवर मॉडल बन गया है। करीब दो हेक्टेयर से बड़ा अमृत सरोवर पिकनिक स्पॉट के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। अधलखिया और आसपास के गांवों के लोग अमृत सरोवर पर जाते हैं। सुबह-शाम यहां घूमने वालों की भीड़ लगी रहती है। ग्राम पंचायत की बैठकें और सार्वजनिक समारोह भी अमृत सरोवर पर ही आयोजित किए जाते हैं।

1188 ग्राम पंचायतों में से करीब 300 में अमृत सरोवर विकसित किए गए हैं। बरेली में सबसे सुंदर अमृत सरोवर अधलखिया गांव का है। बरेली-लखनऊ हाईवे से सिर्फ दो किमी की दूरी पर स्थित अमृत सरोवर के चारों ओर टहलने के लिए वॉकिंग ट्रैक बनाया गया है। अमृत सरोवर में युवा और बच्चे स्वीमिंग का आनंद भी लेते हैं। अमृत सरोवर को साफ-स्वच्छ रखने के इंतजाम किए गए हैं। प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई गई है। कूड़े के फैलाव को रोकने के लिए डस्टबिन हैं। अमृत सरोवर में जानवरों की एंट्री को रोकने की पुख्ता व्यवस्था की गई है। फल और फूलदार पौधे अमृत सरोवर का खास आकर्षण हैं।

हर वक्त साफ पानी से भरा रहता है सरोवर

अमृत सरोवर में बरसात के पानी को एकत्र करने की व्यवस्था की गई है। बरसात में आसपास के खेतों का अतिरिक्त पानी भी अमृत सरोवर में आता है। इसके अलावा अमृत सरोवर के पास से गुजर रही नहर जीवनदायिनी साबित हुई है। अमृत सरोवर में पानी कम होने पर नहर की मदद ली जाती है।

शासन अधलखिया के तालाब को मॉडल के तौर पर दूसरी ग्राम पंचायतों में पेश करने की तैयारी कर रहा रहा है। मनरेगा के बजट से संवारे गए अमृत सरोवर की कई बार वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी हो चुकी है।