यूपी में एक और पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, खेत में गड्ढा कर दफनाया शव
यूपी में पति-पत्नी और वो ने एक और मर्डर करा दिया है। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव को खेत में गड्ढा करके दबा दिया।

यूपी में एक और पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव को खेत में गड्ढा कर दबा दिया। कई दिनों से चल रही जांच के बाद पुलिस ने इस हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया तो सभी चौंक गए। पुलिस की पूछताछ में पत्नी और उसके प्रेमी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। मामला संभल के कैला देवी थाना क्षेत्र का है।
मूल रूप से बिहार के पूर्णिया जिले के बालू टीला निवासी गुगली भगत गाजियाबाद में मजदूरी करता था। वहीं उसकी पत्नी पूजा और बच्चे भी रहते थे। गाजियाबाद में ही संभल जनपद के कैला देवी थाना क्षेत्र के नाई वाली मढ़ैया निवासी गीतेश से उसकी दोस्ती हो गई। होली पर गुगली अपनी पत्नी व बच्चों को लेकर गीतेश के गांव आया। इसी दौरान पूजा और गीतेश के बीच नजदीकियां बढ़ गईं।
प्रेम-प्रसंग की भनक लगने पर गुगली ने पत्नी के साथ झगड़े शुरू कर दिए। तानों और मारपीट से परेशान होकर पूजा ढाई साल के बेटे को लेकर गीतेश के पास गांव आ गई। गुगली भगत भी अपनी तीन बेटियों को लेकर संभल पहुंचा। सात मई की रात उसका पत्नी से फिर विवाद हुआ। इसी दौरान पूजा और गीतेश ने मिलकर रस्सी से उसका गला घोंट दिया। हत्या के बाद दोनों ने शव को गीतेश के भांजे पंकज की मदद से गांव निवासी नत्थू के खेत में गड्ढा कर दबा दिया। पुलिस ने जब पूछताछ की तो सच्चाई सामने आई।
सीओ संभल आलोक भाटी के अनुसार बिहार निवासी महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की थी। शव को खेत में दबा दिया था। पुलिस ने इस हत्याकांड में महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गौरतलब है कि मेरठ के सौरभ हत्याकांड के साथ ही यूपी में कई ऐसी घटनाएं पिछले दिनों सामने आईं हैं जिसमें पति को पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया है। पिछले दो महीनों में ही करीब एक दर्जन ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। सभी घटनाओं में अलग अलग तरीकों से पत्नियों ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का मर्डर किया है।