In UP another wife along with her lover killed her husband buried the body in a pit in the field यूपी में एक और पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, खेत में गड्ढा कर दफनाया शव, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsIn UP another wife along with her lover killed her husband buried the body in a pit in the field

यूपी में एक और पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, खेत में गड्ढा कर दफनाया शव

यूपी में पति-पत्नी और वो ने एक और मर्डर करा दिया है। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव को खेत में गड्ढा करके दबा दिया।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, सौंधन (संभल) संवाददाताTue, 13 May 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में एक और पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, खेत में गड्ढा कर दफनाया शव

यूपी में एक और पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव को खेत में गड्ढा कर दबा दिया। कई दिनों से चल रही जांच के बाद पुलिस ने इस हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया तो सभी चौंक गए। पुलिस की पूछताछ में पत्नी और उसके प्रेमी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। मामला संभल के कैला देवी थाना क्षेत्र का है।

मूल रूप से बिहार के पूर्णिया जिले के बालू टीला निवासी गुगली भगत गाजियाबाद में मजदूरी करता था। वहीं उसकी पत्नी पूजा और बच्चे भी रहते थे। गाजियाबाद में ही संभल जनपद के कैला देवी थाना क्षेत्र के नाई वाली मढ़ैया निवासी गीतेश से उसकी दोस्ती हो गई। होली पर गुगली अपनी पत्नी व बच्चों को लेकर गीतेश के गांव आया। इसी दौरान पूजा और गीतेश के बीच नजदीकियां बढ़ गईं।

ये भी पढ़ें:मुस्कान-साहिल का जेल से बाहर आना मुश्किल, एक हजार पन्ने की चार्जशीट में अहम सबूत

प्रेम-प्रसंग की भनक लगने पर गुगली ने पत्नी के साथ झगड़े शुरू कर दिए। तानों और मारपीट से परेशान होकर पूजा ढाई साल के बेटे को लेकर गीतेश के पास गांव आ गई। गुगली भगत भी अपनी तीन बेटियों को लेकर संभल पहुंचा। सात मई की रात उसका पत्नी से फिर विवाद हुआ। इसी दौरान पूजा और गीतेश ने मिलकर रस्सी से उसका गला घोंट दिया। हत्या के बाद दोनों ने शव को गीतेश के भांजे पंकज की मदद से गांव निवासी नत्थू के खेत में गड्ढा कर दबा दिया। पुलिस ने जब पूछताछ की तो सच्चाई सामने आई।

ये भी पढ़ें:नीले ड्रम के बाद सोशल मीडिया पर काला सांप वायरल, क्या है मुस्कान 2.0 का मामला
ये भी पढ़ें:मुस्कान को देख भावुक हुआ प्रेमी साहिल, गर्भवती होने के बाद पहली बार मुलाकात

सीओ संभल आलोक भाटी के अनुसार बिहार निवासी महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की थी। शव को खेत में दबा दिया था। पुलिस ने इस हत्याकांड में महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गौरतलब है कि मेरठ के सौरभ हत्याकांड के साथ ही यूपी में कई ऐसी घटनाएं पिछले दिनों सामने आईं हैं जिसमें पति को पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया है। पिछले दो महीनों में ही करीब एक दर्जन ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। सभी घटनाओं में अलग अलग तरीकों से पत्नियों ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का मर्डर किया है।