IPL 2025 Match LSG vs MI in Lucknow Ekana Stadium Route Divert Check Details IPL 2025: लखनऊ में आज मैच के लिए शहीद पथ पर रूट डाइवर्ट, कई रोड बंद, इन रास्तों से जाएं, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़IPL 2025 Match LSG vs MI in Lucknow Ekana Stadium Route Divert Check Details

IPL 2025: लखनऊ में आज मैच के लिए शहीद पथ पर रूट डाइवर्ट, कई रोड बंद, इन रास्तों से जाएं

  • लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच शुक्रवार को इकाना स्टेडियन में आईपीएल मैच के दौरान शहीद पथ पर रात 12 बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा। ऐसे में भारी वाहनों की इंट्री रात 11 बजे से नहीं होगी। देखें डिटेल

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 4 April 2025 06:33 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2025: लखनऊ में आज मैच के लिए शहीद पथ पर रूट डाइवर्ट, कई रोड बंद, इन रास्तों से जाएं

लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच शुक्रवार को इकाना स्टेडियन में आईपीएल मैच के दौरान शहीद पथ पर रात 12 बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा। ऐसे में भारी वाहनों की इंट्री रात 11 बजे से नहीं होगी। डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह ने दर्शकों से अपील है कि 07:30 बजे से प्रारम्भ हो रहे मैच के लिए 06 से 08 बजे तक के पीक आवर से बचते हुए पहले आने का प्रयास करें। वहीं कानपुर नगर, एक्सप्रेस-वे, बाराबिरवा, अमौसी की ओर जाने वाले समस्त वाहन चालक असुविधा से बचने के लिए शहीद पथ का प्रयोग करने से बचे तथा वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

- कमता तिराहे से शहीद पथ होकर सुल्तानपुर रोड, रायबरेली रोड, कानपुर रोड की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे। कमता तिराहा, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा, समता मूलक चौराहा, तेलीबाग चौराहा, बाराबिरवा चौराहा अथवा इंदिरा नहर चौराहा से होते हुए किसान पथ होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें:अर्मापुर एनकाउंटर फर्जी था, कानपुर पुलिस अपने ही मालखाने से लाई थी कट्टा

- शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा से सामान्य यातायात शहीद पथ होकर सुल्तानपुर रोड, रायबरेली रोड, अयोध्या रोड की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि ये वाहन बाराबिरवा चौराहा, बंगला बाजार चौराहा, तेलीबाग चौराहा, 1090 चौराहा अथवा दरोगाखेड़ा किसान पथ होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

- गोसाईंगंज कस्बा तिराहा सुल्तानपुर रोड से बड़े वाहन, बस, कॉमर्शियल वाहन गोसाईंगंज कस्बा तिराहा अथवा अमूल डेयरी कटिंग से अहिमामऊ की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन अमूल डेयरी कटिंग से बाएं वृन्दावन योजना अथवा किसान पथ होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

- सुल्तानपुर रोड की तरफ से आने वाले सामान्य यातायात अमूल तिराहा से अहिमामऊ चौराहा की तरफ प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह वाहन अमूल तिराहे से ही डायवर्ट किया जायेगा जो लूलू मॉल कटिंग से शहीद पथ पर चढ़कर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

- सुल्तानपुर रोड से पुलिस मुख्यालय की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात एचसीएल तिराहे से प्लासियो तिराहे से पुलिस मुख्यालय की तरफ प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह वाहन अहिमामऊ चौराहे से दाहिनी तरफ टर्न लेकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

- अहिमामऊ से प्लासियो की तरफ यातायात पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह वाहन अहिमामऊ चौराहा से एचसीएल तिराहा से संस्कृत तिराहा से ओवरहेड गोल चक्कर चौराहा होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगे।