अधिवक्ताओं ने कोतवाली में पहुंचकर किया हंगामा
Jaunpur News - 0 शिकायत को नजरअंदाज करने का लगाया आरोप बरतने का आरोप लगाया। कोतवाली में बुधवार को लगभग दो दर्जन की संख्या में अधिवक्ताओं के साथ पहुंचे बीएल यादव ने ब

मडियाहूं, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव निवासी अधिवक्ता बीएल यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का समूह बुधवार को कोतवाली में पहुंचकर हंगामा किया। नारेबाजी करते हुए पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। कोतवाली में बुधवार को लगभग दो दर्जन की संख्या में अधिवक्ताओं के साथ पहुंचे बीएल यादव ने बताया कि बीती रात उनके भाई की तबीयत खराब थी। परिवार वाले उसे अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराए थे। घर पर वे पत्नी के साथे थे। रात में लगभग आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने घर के कमरे का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। अंदर रखा समान तोड़फोड़कर चले गए। अधिवक्ताओं ने कोतवाल पर मामले में लापरवाही का आरोप लगाया। प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिया। आश्वासन पर अधिवक्ता वापस चले गए। इस अवसर पर बार के अध्यक्ष सूर्यमणि यादव, महामंत्री देवेंद्र त्रिपाठी ,गुलाब दुबे , केके सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया चोरी का मामला प्रतीत होता है। एक कमरे का ताला तोड़ा गया। कुछ सामान चोरी नहीं गया है। अधिवक्ता पहले भी चोरी की तहरीर दिए है। एक दिन बाद दूसरी तहरीर दी गई है। जिसमें उन्होंने बताया है कि बदमाश उन्हें मारने की नीयत से आए थे। मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।