Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsChandika Village Sees Large Crowds at Bhagwati Maa Chandika Temple During Chaitra Navratri
मां चंडिका का दर्शन पूजन कर भक्तों ने लिया आशीर्वाद
Jaunpur News - चंडिका गांव में भगवती मां चंडिका के दरबार में चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन भक्तों की भीड़ रही। भक्तों ने गंगा के पवित्र जल में डुबकी लगाई और माता की आरती में शामिल होकर आशीर्वाद प्राप्त किया। माता रानी...
Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरTue, 1 April 2025 01:49 PM

पड़री, हिंदुस्तान संवाद। विकास खण्ड पहाड़ी के चंडिका गांव के गंगा तट पर स्थित भगवती मां चंडिका के दरबार में चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन मंगलवार को आस्थावानों की भीड़ रही। पावन अवसर पर मंगला आरती में शामिल हो कर आशीर्वाद प्राप्त किया l इससे पहले गंगा के पवित्र जल में डुबकी लगा कर माता चंडिका दरबार में पहुंचे और कतार में लग गए l घंटों के इंतजार के बाद माता की गूंज और माता रानी के दर्शन कर खुद को धन्य किया। मातारानी के जयकारों से पूरा धाम भक्तिमय होता रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।