बीबीए और की परीक्षा में नकल करते पकड़े गए दो छात्र रस्टिकेट
Jaunpur News - दो छात्र रस्टिकेट परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षाओं का किया निरीक्षण जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध टीडी कॉलेज और राज कॉलेज में

जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध टीडी कॉलेज और राज कॉलेज में सोमवार को बीबीए की परीक्षा में नकल करते दो छात्रों को आंतरिक सचल दल की टीम ने पकड़ लिया। दोनों के पास से अनुचित साधन बरामद करते हुए रस्टिकेट कर दिया गया। इन दिनों वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों में इन दिनों परीक्षाएं चल रही हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि राज कॉलेज और टीडी कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र पर आंतरिक सचल दस्ते की टीम ने एक-एक छात्र को अनुचित साधनों के साथ पकड़ा। दोनों को समिति के पास भेजा गया और रस्टिकेट कर दिया गया।
दो कारों की टक्कर, 10 लोग घायल
चंदवक। आजमगढ़-वाराणसी राजमार्ग के खुज्झी तिराहे पर बाइक सवार को बचाने में दो कारें आपस में टकरा गईं। आमने सामने हुई टक्कर में पांच महिलाओं सहित दस लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने निजी और सीएचसी में घायलों को भर्ती कराया। दोनों कारों में सवार लोग तीर्थाटन के लिए अयोध्या व प्रयागराज कुंभ में जा रहे थे। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचित कर दिया है। जहगिरगंज थाना अंबेडकर नगर निवासी दिनेश मिश्रा कार से पत्नी पुष्पा देवी अपने मित्र आनंद दुबे व उनकी पत्नी गीता देवी व आजमगढ़ निवासी सुधा सिंह के साथ प्रयागराज कुम्भ में जा रहे थे। वह खुज्झी मोड़ पहुंचे ही थे कि भिवानी हरियाणा निवासी धर्मबीर कार से पत्नी ओमवती, मौसा शम्भू दयाल व मौसी खजानी देवी के साथ अयोध्या जा रहे से टकरा गए। जिसमें बाइक सवार हिसामपुर निवासी शनि जो वाराणसी से घर जा रहे थे को भी चोअ लगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।