रफ
Jaunpur News - लोकायुक्त के आदेश पर शुरू हुई मनरेगा में घोटाले की जांचहत संचालित व्यक्तिगत लाभार्थी परक योजना में बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है। भ्रष्टाचार की अनु

सुइथाकला, हिन्दुस्तान संवाद। जनपद के तीन विकास खंडों सुइथाकला, खुटहन और सिरकोनी में मनरेगा के तहत संचालित व्यक्तिगत लाभार्थी परक योजना में भ्रष्टाचार का आरोप है। इस मामले में अधिवक्ता अमन सिंह निवासी गैरवाह ने खुटहन में बीडीओ एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सुइथाकला पर आरोप लगाते हुए 14 अप्रैल 2024 को जिलाधिकारी, सीडीओ एवं आयुक्त ग्राम्य विकास लखनऊ को शपथ पत्र के साथ शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। उसी आधार पर जांच शुरू हो गई है। करीब ढाई करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप है।
आरोप है कि सुइथाकला के नौ गांव सुइथाकला, सवायन, सरपतहां, सारी जहांगीर पट्टी, लालापुर, कम्मरपुर, चिलबिली, अतरौड़ा तथा अढनपुर में कुल 90 लाख 40 हजार 610 रुपये का घोटाला किया गया है। इसी तरह खुटहन ब्लाक के पांच गांव निजामपुर, मोहद्दीनपुर, बद्दोपुर, लोनिया पट्टी तथा अखीपुर में एक करोड़ 27 लाख 47 हजार 780 रुपये तथा सिरकोनी ब्लाक के तीन गांव सुंगलपुर, नाथूपुर और अमदहा में कुल 29 लाख 37 हजार 920 रूपये का भ्रष्टाचार किया गया है। अमन सिंह ने बताया कि बताया कि शुरुआत में जिला प्रशासन के हीलाहवाली पर उन्होंने लोकायुक्त उत्तर प्रदेश को पत्र लिख कर शिकायत की। इसे संज्ञा में लेते लोकायुक्त ने जिलाधिकारी जौनपुर को त्रिस्तरीय जांच कमेटी गठित करके 25 मार्च 2025 को रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। जिलाधिकारी ने समय मांगते हुए तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन करके सीडीओ, पीडी व एसडीएम शाहगंज को मामले की जांच सौंप दी। इस मामले में उपजिलाधिकारी शाहगंज राजेश कुमार चौरसिया ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच चल रही है। फिलहाल मामले की जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।