बाजारों में धड़ल्ले से बेचा जा रहा है नशीला पदार्थ
Jaunpur News - जिगना क्षेत्र में नशे के सौदागरों का जाल फैला हुआ है, जहां मेडिकल और किराना दुकानों से गांजा, चरस, और हेरोइन की बिक्री हो रही है। एक ज्वैलरी दुकान मालिक ने पुलिस संरक्षण में नशे के कारोबार की शिकायत...

जिगना। क्षेत्र के बाजारों तथा गावों में नशे के सौदागरों ने जाल बिछा रखा है। इलाकाई पुलिस के संरक्षण में मेडिकल स्टोरों यहाँ तक कि किराना की दुकानों से गांजा,चरस,अफीम,हेरोइन व ड्रग्स की बिक्री चर्चाए-खास में है। हरगढ़ बाजार के एक ज्वैलरी दुकान मालिक का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह एक मेडिकल स्टोर संचालक का नाम लेकर कह रहा है कि मेरे लड़के को नशे की लत में फंसाकर बर्बाद कर दिया। ज्वैलरी से लेकर बर्तन तक बिक्री कर युवा नशे का सामान खरीद रहे हैं। गैपुरा चौकी अंतर्गत गोड़सर सरपती,खम्हरिया, बाजारों में किराना की दुकानों से थोक व फुटकर भाव में गांजा बिक्री की जा रही है।
गाजीपुर व विजयपुर गावों में पहाड़ी के किनारे देशी दारू की भट्ठियाँ धधक रही हैं। गंगा नदी के तटवर्ती गावों में कतिपय सफेदपोश नेताओं के संरक्षण में गांजा की बेरोक-टोक बिक्री की जा रही है। आम चर्चा है कि नशे की दुकान चलाने वाले पुलिसिया संरक्षण में स्वयं को काफी महफूज मान रहे हैं। हरगढ़,जिगना,नरोइयां,बिहसड़ा बाजारों में मेडिकल स्टोर व किराना की दुकानों में गांजा व अन्य मादक पदार्थों की बेरोक टोक बिक्री की जा रही है। प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष विनय कुमार पांडेय,शिवराज दुबे,नवीन सिंह,बलिन्द्र सेठ आदि ने आगाह किया है कि यदि नशे का कारोबार नहीं समेटा गया तो अनगिनत परिवार बर्बादी के कगार पर पहुँच जायेंगे। वहीं आमतौर पर लोगों का मानना है कि नशे का सामान बिक्री करने वालों को वर्दीधारियों का खुला संरक्षण मिल रहा है। यदि गोपनीय जांच कराई जाए तो थाने व चौकी में वसूली कारखानों की कलई खुल जाएगी। अभिभावकों ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।