Education Importance Highlighted by Mufti Ahmad Shamim Halimi in Khetasarai शिक्षा प्राप्त किए बगैर नहीं हो सकती तरक्की, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsEducation Importance Highlighted by Mufti Ahmad Shamim Halimi in Khetasarai

शिक्षा प्राप्त किए बगैर नहीं हो सकती तरक्की

Jaunpur News - खेतासराय में मुफ्ती अहमद शमीम हलीमी ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ज्ञान प्राप्त किए बिना तरक्की संभव नहीं है। पैगंबर मुहम्मद साहब के समय की मिसाल देते हुए, उन्होंने बच्चों को शिक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरTue, 4 Feb 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षा प्राप्त किए बगैर नहीं हो सकती तरक्की

खेतासराय। हम खुद की तुलना करने के बजाय दूसरों को दोष देने में लगे रहते हैं। शिक्षा प्राप्त किए बिना हम तरक्की नहीं कर सकते। यह बातें मुफ्ती अहमद शमीम हलीमी ने सोमवार को कहा। उन्होंने कहा कि पैगंबर मुहम्मद साहब के दौर में मस्जिद-ए-नबवी में एक विशेष स्थान था जिसे सफ्फा कहा जाता था। सबसे पहला मदरसा होने का गौरव भी प्राप्त है। वहां दूर-दूर से लोग ज्ञान अर्जित करने आते थे। हमारे पैगंबर ने भी कहा है कि ज्ञान प्राप्त करने के लिए चीन तक जाओ। इसलिए हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि अपने बच्चों को हर हाल में शिक्षित करेंगे। हमेे बच्चों को शिक्षित करने के साथ उनकी बेहतरीन परवरिश करनी चाहिए। अध्यक्षता मोहम्मद जकरिया और संचालन तैयब कासमी ने किया। प्रबंधक डॉ.निज़ामुद्दीन ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मो.इरफान खान, डा.तबरेज आलम, शाहिद नईम, डॉ.अरशद, डॉ.फैज, डॉ.सलीम अहमद, लईकुज्ज़मा, मोहम्मद हिटलर, अज़हरुददीन, मोहम्मद आजम, मोहम्मद जरदा उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।