43 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, धूप से झुलस रहे लोग
Jaunpur News - 0 सूखी पछुआ हवा के थपेड़े दिनभर झेलने को रहे विवशअधिकतम तापमान 43.5 डिग्री व न्यूनतम 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री

जौनपुर, संवाददाता। तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंचने से मंगलवार को तपती दोपहरी में लोग झुलस से गए। सूखी गर्म पछुआ हवा के थपेड़े लोग दिनभर झेलते रहे। सूरज आग बरसाता रहा और बादल आसमान से लापता हो गए थे। धरती आग की तरह दहक रही थी। तपती देपहरी में लोगों की चमड़ी झुलस गई। दिन में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री व न्यूनतम 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहा।
अप्रैल बीतने के पहले ही गर्मी चरम पर पहुंच गई है। तेज धूप में गेहूं की कटाई और थ्रेसर पर मड़ाई करने में किसानों के छक्के छूट जा रहे हैं। मंगलवार को सुबह 10 बजे से चार बजे तक लू के थपेड़े से सभी बेहाल रहे। शहर के तिराहे, चौराहों पर गन्ने का रस, ठंडा पानी, कोल्ड ड्रिंक का वाहन, खीरा, नारियल के पानी की अस्थाई दुकानें लगी हैं। जहां राहगीर अपनी प्यास बुझा कर तृप्त होते रहे। तेज धूप और गर्मी के चलते किसानों को चारा और सब्जी की फसल की सिंचाई बराबर करनी पड़ रही है। मौसम के जानकारों का कहना है कि आगामी सप्ताह में तापमान में और वृद्धि होगी। पूरे अप्रैल भर मौसम में उतार चढ़ाव बना रहेगा।
मौसम का पूर्वानुमान
मौसम के जानकार डॉ.दिलीप कुमार सिंह के अनुसार 27 अप्रैल तक भीषण गर्मी रहने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि इस दौरान आसमान में बादल नहीं रहेंगे। अधिकतम तापमान 45 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तप पहुंचने की संभावना है। डा.दिलीप सिंह का कहना है कि पांच ग्रहों के एक साथ समानान्तर रेखा में आने के कारण अप्रैल भर भीषण गर्मी, कभी बादल व बूंदाबादी हो सकती है। सूर्य में प्रचंड विस्फोट और सौर कलंक बनने से सप्ताहभर भयंकर गर्मी बने रहने की उम्मीद है। 27 अप्रैल के बाद मौसम में परिवर्तन होने की संभावना है। आसमान में बादल आएंगे, तापमान गिरेगा और बूंदाबादी का पूरा अनुमान है।
पांच दिन का तापमान एक नजर में...
तिथि तापमान अधिकतम न्यूनतम
18 अप्रैल 39 डिग्री से. 25 डिग्री से.
19 अप्रैल 37 डिग्री से. 22 डिग्री से.
20 अप्रैल 41 डिग्री से. 25 डिग्री से.
21 अप्रैल 43 डिग्री से. 26 डिग्री से.
22 अप्रैल 43.5 डिग्री से. 26.5 डिग्री से.
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।