Flag March in Honor of Indian Armed Forces D M Calls for Participation आज सैनिकों के सम्मान में जिले भर में निकलेगी यात्रा, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsFlag March in Honor of Indian Armed Forces D M Calls for Participation

आज सैनिकों के सम्मान में जिले भर में निकलेगी यात्रा

Jaunpur News - जौनपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई कक्ष में

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 11 May 2025 02:49 AM
share Share
Follow Us on
आज सैनिकों के सम्मान में जिले भर में निकलेगी यात्रा

जौनपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई कक्ष में भारतीय सैनिकों के सम्मान में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को लेकर बैठक हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि पूर्वान्ह 8 बजे जनपद मुख्यालय पर तथा सभी तहसील मुख्यालयों पर सशस्त्र बलों के समर्थन में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि सशस्त्र बलों के सम्मान एवं निष्ठा के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के लिए तिरंगा यात्रा के आयोजन का निश्चय किया गया है, यह तिरंगा यात्रा राष्ट्र के सशस्त्र बलों के प्रति समर्थन एवं अपराजय शक्ति का सम्मान है। जिसके लिए सभी संभ्रांत नागरिकों से अपील किया है कि वे तिरंगा यात्रा में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे।

इस यात्रा में जनप्रतिनिधि, सभी विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों, इण्टरमीडिएट व डिग्री कॉलेज की छात्र छात्राओं, सिविल डिफेंस के सदस्यों, एन.सी.सी., एन.एस.एस. के कैटेट्स, रेडकॉस, रोटरी क्लब, लायन्स क्लब, उद्योग व्यापार मण्डल तथा अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों/सदस्यगण, पूर्व सैनिक की भागीदारी की जाएगी। यह तिरंगा यात्रा कलेक्ट्रेट मुख्यालय से प्रारंभ होकर अम्बेडकर तिराहा, गांधी तिराहा, लाइन बाजार, पीडब्ल्यूडी सर्किट हाउस से होते हुए पुलिस लाइन में सशस्त्र बलों के सम्मान में कृतज्ञता व जनहित में तिरंगा यात्रा समापन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।