धोखा देकर लड़की के नाम लोन लेने वाले पर मुकदमा
Jaunpur News - आरोप: मशीन दिलाने के लिए आधार कार्ड व बैंक पासबुक लियाग घर पहुंचे तो लड़की को जानकारी हुई। जानकारी होने पर उसने एसपी से शिकायत की। एसपी के आदेश पर पुलि

बरसठी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के हरद्वारी गांव की एक लड़की को सिलाई मशीन दिलाने के नाम पर गांव के ही युवक ने आधार कार्ड व अन्य पेपर लेकर अपने नाम पर बाइक खरीद लिया। किस्त जमा कराने के लिए बाइक एजेंसी से जब लोग घर पहुंचे तो लड़की को जानकारी हुई। जानकारी होने पर उसने एसपी से शिकायत की। एसपी के आदेश पर पुलिस ने युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया। गांव की मीनू पटेल ने एसपी से शिकायत किया कि गांव में मेरे पिता की चाय पान की दुकान है। दुकान पर कभी कभी मैं भी बैठती हूं। गांव के अमित उपाध्याय आकर हमसे कहे कि सरकार से फ्री सिलाई मशीन मिल रही है। फ्री में सिलाई मशीन दिलाने का लालच देकर मेरा आधार कार्ड, बैंक पासबुक व अन्य कागजात ले लिये। सिलाई मशीन तो नही मिली। 24 जून को एक एजेंसी से कर्मचारी पहुंचकर बाइक लोन लेने की बात कही। वह आए हुए लोगों से बोली कि उसने बाइक नहीं खरीदी है। तो एजेन्सी से आए लोगों ने सारा पेपर दिखाया। लड़की ने शिकायत स्थानीय थाने पर जाकर की। लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। सात अगस्त को एसपी को प्रार्थना पत्र देकर मामले की शिकायत की। एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी अमित उपाध्याय के खिलाफ गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी कश्यप कुमार सिंह ने बताया कि युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।