10 लाख रुपये से बनेगा लेखपाल संघ कार्यालय
Jaunpur News - शाहगंज में लेखपाल संघ के नवनिर्मित कार्यालय का भूमि पूजन एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया ने किया। 10 लाख रुपये की लागत से बनाए जा रहे इस कार्यालय में दो बाथरूम और एक हाल होगा। लेखपालों के लिए कार्यालय न...

शाहगंज। तहसील मुख्यालय पर लेखपाल संघ की ओर से नवनिर्मित कार्यालय का शनिवार को एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया ने भूमि पूजन किया। साथ में तहसीलदार आशीष सिंह भी रहे। लेखपाल संघ इकाई के तहसील अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि 10 लाख रुपये की अनुमानित लागत से लेखपाल संघ कार्यालय के नवनिर्मित भवन का भूमि पूजन किया गया। भवन में दो बाथरुम और एक हाल समेत छत पर जाने के लिए सीढ़ी का निर्माण किया जाएगा। भवन को बनवाने के लिए तहसील के सभी लेखपालों ने एक होकर सहयोग किया है। जिससे इस भवन का निर्माण कार्य हो सकेगा। भवन न होने से लेखपालों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इस मौके पर लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार, राजस्व निरीक्षक संघ के कोषाध्यक्ष संजय राय, मंत्री विवेक सिंह, सन्नदन भट्ट, पुट्टीलाल यादव, श्याम सुन्दर यादव, राकेश यादव, दूधनाथ, सौरभ सेठ, प्रीति सिंह, अशोक यादव, रमेश वर्मा, रविकांत, उपेन्द्र कुशवाहा, बृजेश कुमार यादव समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।