लीड: श्रद्धा और आस्था के जयकारे संग मनी हनुमान जयंती
Jaunpur News - फोटो--09, 10 और 13 मान जयंती मनायी गयी। हर ओर बजरंगबली का जयकारा लगता रहा। श्रद्धालु सुबह से ही मंदिरों में पहुंचकर हनुमान जी को लड्डू, तुलसी की माला

जौनपुर, संवाददाता जिले भर में शनिवार को हर्षोल्लासपूर्वक हनुमान जयंती मनायी गयी। हर ओर बजरंगबली का जयकारा लगता रहा। श्रद्धालु सुबह से ही मंदिरों में पहुंचकर हनुमान जी को लड्डू, तुलसी की माला और चना चढ़ाया। जगह-जगह सुंदर कांड का पाठ किया गया। शाम को भंडारे के आयोजन में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। जयंती पर पूरे मंदिर को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया था। सुबह से ही बजरंगबली के महिमा को लेकर मंदिरों में गीत बजते रहे। जेसीज चौराहे के निकट कालिका होटल में स्थित बजरंग बली के मंदिर में हवन पूजन के बाद शाम को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। शाम से शुरु हुआ भंडारा देर रात तक चलता रहा। हजारों की संख्या में लोगों ने डा. कालिका यादव, राजेश यादव, पवन सिंह, शशांक , अनिल, सुनील, आशीष और अनुराग मनोज की देखरेख में प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर के यजमान डा. कालिका ने बजरंग बली की आरती की। वही दूसरी ओर शहर में कोतवाली चौरहा स्थित संकट मोचन मंदिर को खूब सजाया गया था। श्रद्धालु कतारवद्ध होकर पूजन अर्चन करते रहे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात की गई है। जेसीज चौराहा स्थित संकट मोचन में मंदिर में सुंदरकांड के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। बीआरपी इंटर कालेज के समीप संकट मोचन मंदिर परिसर में सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। सिपाह स्थित बड़े हनुमान मंदिर में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इसके अलावा चौकियां धाम स्थित हनुमान मंदिर, मैहर देवी मंदिर परमानतपुर में श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन कर परिवार के सुखमय जीवन व्यतीत करने की प्रार्थना की।
हिसं. सुइथाकला प्रसिद्ध विजेथुआ धाम महाबीरन सूरापुर में शाम पांच बजे से आचार्यों ने वैदिक मन्त्रोच्चार के बीच पूजन अर्चन किया। दो घंटे तक पूजन के बाद बजरंगबली का प्राकट्य हुआ। उधर दूसरी तरफ मकरीकुण्ड सरोवर में रितेश दुबे के नेतृत्व में गायक राहुल पांडेय ने गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि विधायक कादीपुर राजेश गौतम मौजूद रहे।
हिसं. सिकरारा महावीर धाम अजोशी में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। मुख्य पुजारी अरविन्द मिश्रा ने बताया सुबह चार बजे सुंदर कांड और 108 हनुमान चालीसा पाठ तथा हवन, पूजन अर्चन के बाद भंडारा आयोजित किया गया।
हिसं. मछलीशहर तहसील क्षेत्र के गोहका गांव स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह से ही अखंड रामायण पाठ प्रारंभ किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.अजय कुमार सिंह, इंद्रेश तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
हिसं. बदलापुर क्षेत्र केगौरीशंकर धाम चंदापुर, इच्छापूर्ति मंदिर पहितियापुर, तहसील परिसर स्थित बजरंगबली, कोतवाली के सामने पंचधाम, बजरंगबली मंदिर घनश्यामपुर, बटाऊबीर में लोगों ने पूजा अर्चन की। हनुमान मंदिर पहितियापुर में सुंदरकांड एवं कीर्तन भजन का आयोजन किया गया। शाम को भण्डारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर मंदिर के संस्थापक कैप्टन सीएल दुबे, मोनू शुक्ला, राजेन्द्र दुबे, डा. हरिश्चंद्र दुबे, संदीप दुबे आदि उपस्थित रहे।
हिसं. गौराबादशाहपुर के अनुसार कस्बा के पुराना गोला स्थित श्रीहनुमान जी मंदिर और बनरहियाबाग स्थित श्रीहनुमान जी मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा।
हिसं. जफराबाद कस्बे में स्थित बाबा लाल दास मंदिर प्रांगण में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। शाम को भंडारे में सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसी तरह जोगीबीर बाबा मंदिर, वीरभानपुर गांव में स्थित शिव मंदिर, कल्याणपुर डीह बाबा मंदिर, हुंसेपुर गांव के हनुमानजी मंदिर, धनेजा में नरई बाबा मंदिर सहित अन्य हनुमान मंदिरों पर पूजा पाठ व हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया।
हिसं. मुंगराबादशाहपुर नगर के साहबगंज मोहल्ला में हनुमान जी के मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु पूजा में लगे रहे। अर्चना करने पहुंचे। सर्ववैश्य समाज व गल्ला मंडी के युवकों ने संयुक्त रूप से भगवान की जन्मोत्सव धूमधाम से मनाई। संगीतमय सुंदरकांड के कार्यक्रम के भंडारे का आयोजन भी किया गया। मंदिर के साथ भगवान की झांकी भी सजी थी। इस मौके पर आलोक गुप्ता पिंटू, राजकुमार ऊमरवैश्य नेता, संदीप केशरी मौजूद रहे।
हिसं. मुफ्तीगंज क्षेत्र के बगथरी गांव मे हनुमान जयंती बाबा प्रसिद्ध नारायण महाविद्यालय मुरारा मे प्रबन्ध निदेशक अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में मनाई गई। इस दौरान रामचरित मानस का पाठ और भंडारे का आयोजन किया गया। ओझैनिया में समाजसेवी मनोज कुमार राय के नेतृत्व में सुन्दरकाण्ड का पाठ कर भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया। बीरमपुर, बाबा पयहारीनाथ आश्रम कुण्डीनाला में भी हनुमान जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।