Medical team reached for investigation in Kusa village corona examination of 81 people distributed medicine kit कूसा गांव में जांच के लिए पहुंची मेडिकल टीम, 81 लोगों की हुई कोरोना की जांच, बांटा दवा किट, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsMedical team reached for investigation in Kusa village corona examination of 81 people distributed medicine kit

कूसा गांव में जांच के लिए पहुंची मेडिकल टीम, 81 लोगों की हुई कोरोना की जांच, बांटा दवा किट

Jaunpur News - बरसठी/जौनपुर। हिन्दुस्तान संवाद ब्लाक के कूसा गांव में रविवार को जिले से मोबाइल...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 24 May 2021 03:12 AM
share Share
Follow Us on
कूसा गांव में जांच के लिए पहुंची मेडिकल टीम, 
81 लोगों की हुई कोरोना की जांच, बांटा दवा किट

बरसठी/जौनपुर। हिन्दुस्तान संवाद

ब्लाक के कूसा गांव में रविवार को जिले से मोबाइल मेडिकल टीम पहुंचकर ग्रामीणों की कोरोना जांच की। लक्षण वाले लोगों में दवा किट वितरित किया। हालांकि जांच में एक भी संक्रमित नहीं मिले। स्वास्थ्य टीम ने पूरे गांव में सेनेटाइजर का छिड़काव कराया। आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान ने 20 मई को कूसा गांव में कोरोना से लगातार हो रही मौत की खबर प्रकाशित किया था। खबर को संज्ञान में लेते हुए डीएम ने तहसीलदार सुदर्शन राम को मोबाइल मेडिकल टीम के साथ गांव में रविवार को जांच के लिए भेजा। मेडिकल टीम ने गांव में करीब 81 लोगों की कोरोना जांच की सभी लोग निगेटिव पाए गए। इसके साथ ही तहसीलदार ने गांव में हुई 12 लोगों की मौत पर सभी के घर जाकर परिजनों से बात की। तहसीलदार ने बताया कि गांव में जांच की गयी सब ठीक है। अधीक्षक डा. अजय सिंह ने बताया कि डा. सूर्यभान ने मौके पर गांव में जाकर मेडिकल टीम के साथ जांच करवाया सब ठीक है। उन्होंने बताया कि गांव में लक्षण वाले 17 लोगों को दवा किट भी वितरित किया गया। इसके साथ ही पूरे गांव में सेनेटाइजर का छिड़काव कराया गया।

वृहद पैमाने पर हुआ दवा का छिड़काव

जौनपुर। कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए रविवार को नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में वृहद पैमान पर दवा का छिड़काव किया गया। शाहगंज के दरबानीपुर, खजुरा, गुरैनी, बारी सराय, कोड़िया में सैनिटाइजेशन, फागिंग, दवा छिड़काव के साथ-साथ साफ-सफाई करायी गयी। इसके अलावा बारी गांव में कोरोना पाजिटिव के घर व पूरे गांव में सेनेटाइज कराया गया। मड़ियाहूं अहमदपुर, केराकत के परमानंदपुर, बहाउद्दीनपुर, सुइथाकला के जमदहा में साफ-सफाई के साथ फागिंग करायी गयी। शहर के मियंापुर, कटघरा में सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया।

आरआरटी टीम ने किया कोरोना की जांच

जौनपुर। सीएमओ डा. राकेश कुमार के नेतृत्व में रविवार को आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्र्री एवं निगरानी समिति ने चार ब्लाकों में पहुंचकर कोरोना के लक्षणयुक्त लोगों की जांच की। इसके साथ ही ग्रामीणों को कोरोना से बचाव का तरीका भी बताया। आरआरटी की टीम महाराजगंज, शाहगंज, चंदवक, डोभी इलाके में पहुंचकर लोगों में कोरोना किट का वितरण किया। साथ ही कोराना की जांच भी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।