Deoria Hostel Wins Jiya Ansari Memorial Volleyball Tournament in Maghar देवरिया बना वालीबाल चैम्पियन, फाइनल में अयोध्या को हराया, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsDeoria Hostel Wins Jiya Ansari Memorial Volleyball Tournament in Maghar

देवरिया बना वालीबाल चैम्पियन, फाइनल में अयोध्या को हराया

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर के मगहर में स्व. जिया अंसारी मेमोरियल वालीबाल प्रतियोगिता में देवरिया हास्टल की टीम चैम्पियन बनी। फाइनल में उन्होंने लगातार तीन राउंड जीतकर ट्रॉफी हासिल की। प्रतियोगिता का आयोजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरThu, 17 April 2025 11:46 AM
share Share
Follow Us on
देवरिया बना वालीबाल चैम्पियन, फाइनल में अयोध्या को हराया

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मगहर में खेली जा रही स्व. जिया अंसारी मेमोरियल वालीबाल प्रतियोगिता में देवरिया हास्टल की टीम चैम्पियन बनी। जिसने फाइनल में लगातार तीन राउंड जीत कर विजय हासिल की। विजेता टीम को पूर्व चेयरमैन नूरुज्जमा अंसारी और उप विजेता टीम को अश्विनी गुप्ता ने ट्राफी देकर सम्मानित किया।

नगर पंचायत मगहर के दिग्गज नेता स्वर्गीय जिया अंसारी की याद में सूती मिल रोड स्थित दुग्गी-दुग्गी ग्राउंड पर दो दिवसीय डे नाइट वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें प्रदेश की नामी टीमों ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता में शानदार खेल दिखाकर देवरिया व अयोध्या हास्टल की टीम फाइनल में पहुंची थी। दूधिया रोशनी में खेली गई प्रतियोगिता को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह रहा। प्रतियोगिता का फाइनल मैच काफी कांटे का रहा और खेल का भरपूर आनंद दर्शकों ने लिया। हालांकि लगातार तीन राउंड जीत कर देवरिया की टीम ने ट्राफी पर कब्जा किया। अयोध्या की टीम ने दर्शकों को थोड़ा निराश किया और उनकी उम्मीदों पर फाइनल में खरा नहीं उतर सकी। इन सबके बावजूद फाइनल जैसा होना चाहिए था वैसा ही हुआ। पहला राउंड 25-23 दूसरा 25-20 तथा अंतिम राउंड 30-28 कांटे की टक्कर के बीच मैच समाप्त हुआ। दर्शकों को उम्मीद थी कि चौथा राउंड भी होगा। लेकिन अयोध्या टीम की मामूली चूक से उन्हें जीत से वंचित होना पड़ा। विजेता टीम को पूर्व चेयरमैन नूरुज्जमा अंसारी व उप विजेता टीम को अश्विनी गुप्ता ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का मैन आफ द सीरिज देवरिया के सलमान व फाइनल मैच के मैन आफ द मैच वसीम शैफी को चुना गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।