एमएनएनआईटी के पुरा छात्र के स्टार्टअप को मिली बड़ी सफलता
Prayagraj News - मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के पुरा छात्र हिमांशु चौरसिया ने 'को-ग्राड' नाम से स्टार्टअप बनाया है। हाल ही में 'शार्क टैंक इंडिया' पर उन्होंने निवेशकों से सफलतापूर्वक फंडिंग हासिल की।...
प्रयागराज। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के पुरा छात्र हिमांशु चौरसिया ने को-ग्राड नाम से स्टार्टअप बनाया है। हाल ही में लोकप्रिय टेलीविज़न शो शार्क टैंक इंडिया पर एक उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। उन्होंने अपने स्टार्टअप के प्रभावशाली विज़न के माध्यम से निवेशकों से सफलतापूर्वक फंडिंग हासिल की। बताया कि को-ग्राड एक अभिनव मंच है, जो छात्रों को करियर मार्गदर्शन, कौशल विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त बनाने के लिए कार्यरत है। यह प्लेटफ़ॉर्म शिक्षा और तकनीक के समन्वय से युवाओं को व्यावहारिक अवसर उपलब्ध कराता है। एमएनएनआईटी के डॉ. संजय कुमार ने कहा कि "हिमांशु की यह सफलता संस्थान के नवाचार-संवर्धन प्रयासों का प्रत्यक्ष उदाहरण है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।