India Government Introduces Health Scheme for Platform Workers in 2025-26 Budget आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जुड़ेंगे प्लेटफार्म वर्कर्स, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsIndia Government Introduces Health Scheme for Platform Workers in 2025-26 Budget

आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जुड़ेंगे प्लेटफार्म वर्कर्स

Kushinagar News - भारत सरकार ने 2025-26 के केंद्रीय बजट में प्लेटफार्म वर्कर्स के लिए आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जोड़ने का निर्णय लिया है। 17 अप्रैल से ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण के लिए विशेष अभियान चलाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 17 April 2025 11:41 AM
share Share
Follow Us on
आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जुड़ेंगे प्लेटफार्म वर्कर्स

कुशीनगर। देश की अर्थव्यस्था में प्लेटफार्म वर्कर्स की महत्वपूर्ण भूमिका और सामाजिक सुरक्षा व स्वास्थ्य सेवा तक की पहुंच से जुडी चुनौतियों को देखते हुये भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय बजट 2025-26 में प्लेटफार्म वर्कर्स के लिए आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जोड़ने का निर्णय लिया है। इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्लेटफार्म वर्कर्स को ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत करने के लिए विभाग आगामी 17 अप्रैल से विशेष अभियान चलायेगा।

श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय ने बताया कि यह श्रमिक सिर्फ ऑनलाइन प्लेटफार्म पर सेवा योजक ग्राहक से जुड़े होते हैं। इस लिए इन्हें प्लेटफार्म वर्कर्स व गिग वर्कर्स कहते हैं तथा उनके सेवा योजकों व नियोक्ताओं को एग्रीगेटर्स कहते हैं। भारत सरकार द्वारा पिछले 12 दिसंबर 2024 से ई-श्रम पोर्टल पर इन सभी श्रमिकों के पंजीयन के लिए पृथक से मॉड्यूल ऑन बोर्ड का गठन किया है। सेवा के आधार पर एग्रीगेटर्स की श्रेणी और एग्रीगेटर्स के कटेगरी को निर्धारित किया है। सभी प्लेटफार्म वर्कर्स को अपना ई-श्रम का पंजीयन निम्न यूआरएल के माध्यम से https://register.Eshram.gov.in/#/user/platform-worker-registration पर पंजीकरण कराना होगा। असंगठित क्षेत्र के वर्कर्स यूआरएल के माध्यम से स्वयं या नजदीकी जनसेवा केन्द्रों अथवा जिला श्रम कार्यालय (कार्यालय सहायक श्रमायुक्त, रामकोला रोड शनिदेव मन्दिर के सामने पडरौना, कुशीनगर) से सम्पर्क कर पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन के लिए आधार कार्ड, आधार लिंक मोबाइल नम्बर, बैंक पासबुक, पैन कार्ड आवश्यक अभिलेख की जरूरत पड़ेगी। पहले से जिले में ई-श्रम कार्ड धारक पांच लाख है।

-----

इन्हें किया गया प्लेटफार्म वर्कर्स में शामिल

प्लेटफार्म वर्कर्स में एग्रीगेटर्स की श्रेणी राइड शेयरिंग सर्विस के तहत ओला, उबर, क्विकराइड, मारू, कूबो, टैक्सी फोर्सर आदि आते हैं। फूड एण्ड लॉजिस्टिक डिलीवरी के तहत जोमेटो, स्वीगी, ब्लिंकिट, फूड पॉण्डा, बिगबॉस्केट, जैपटो, ग्रोफर्स आदि आते हैं। लॉजिस्टिक सर्विस के तहत एक्सप्रेसवीस, एक्सप्रेसलाजिस्टिक, ब्लूडार्ट, फिडेक्स, ट्रेक्कॉन, शिपरॉकेट, पॉर्टर आदि आते हैं। ई-मार्केट प्लेस के तहत अमेजान, फिल्पकार्ट, स्नैपडेल ई-वे, शॉपक्लू, होम शॉप 18, मित्रा, मीसो आदि आते हैं। प्रोफेशनल के तहत अरबन कम्पनी, जेरोधा, एरजेलबोकिंग, प्रेक्टोलाइक, बाइजूसबेटर हेल्थ, टॉक्सपेस, वेडान्टू, टॉपरस, लीगलरा आदि आते हैं। हेल्थ केयर के तहत प्रेस्टो, नाइका, टाटा 1 एमजी, नेटमेडस, मेडलाइफ फिटविट आदि आते हैं। ट्रेवर्ल्स एण्ड हॉस्पिटेलिटी के तहत रेड बस, मेकमाईट्रिप, गोइबो, यात्रा, अगोडा आदि आते हैं। कन्टेन्ट मीडिया सर्विस के तहत यूट्यूब, फेसबुक, नेटफिल्कस, स्पोटीफाई, गुगल, अडबर्ड, गेन आदि आते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।