जमीन पट्टा होने के 15 साल बाद पुलिस नहीं दिला सकी कब्जा
Jaunpur News - जौनपुर, संवाददाता। जिले के सभी थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन

जौनपुर, संवाददाता। जिले के सभी थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य आयोजन सिकरारा थाने में हुआ। यहां जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र और सीडीओ ध्रुव खाड़िया पहुंचे। दोनों ने मौके पर आए 20 मामलों को सुनकर उनमें से 20 का समाधान दिया। इस दौरान एक ऐसा मामला पहुंचा कि उसे सुनकर पुलिस और राजस्व विभाग की कार्यशैली को लेकर सवाल उठे। मधईपुर गांव के ओमप्रकाश ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उन्हें आवास के लिए 2010 में जमीन का पट्टा हुआ, लेकिन 15 साल बाद भी कब्जा नहीं मिल सका। गांव के ही कुछ लोग कब्जा कर लिए हैं।
पुलिस से मिलकर कई बार प्रार्थनापत्र दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। शिकायत सुनकर डीएम ने हल्का लेखपाल इंद्रदेव सिंह से त्वरित रूप से जांच कर कब्जा दिलाने का निर्देश दिया। इसी तरह हरिरामपुर के रामचन्द्र निषाद के घर के सामने लटकी नीम की डाली विपक्षी द्वारा न काटने देने से सम्बंधित समस्या, दुदौली के प्रशांत यादव के जमीन पर विपक्षी की ओर से पथरगड्डी न करने देने, इसी गांव के श्यामबहादुर यादव की पड़ोस के गांव बभनौली के चक के विवाद सहित अन्य मामले आए। एसडीएम ने सुनी फरियादियों की समस्याएं जंघई। मीरगंज थाना परिसर में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम मछलीशहर कुमार सौरभ ने थाने में पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनी और निस्तारण का निर्देश दिया। एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में सबसे ज्यादा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ था। इसलिए एसडीएम ने सभी मामलों के निस्तारण के लिए राजस्वकर्मियों को कड़े निर्देश के साथ सौंप दिया। समाधान दिवस के मौके पर क्षेत्र से कुल 14 लोगों ने शिकायत की। जिसमें से चार मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। मड़ियाहूं में आए 18 मामले, 6 का समाधान मड़ियाहूं। कोतवाली परिसर में मुख्य राजस्व अधिकारी अजय कुमार अंबष्ट की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। इस दौरान 14 राजस्व तथा चार पुलिस के मामले आए। जिसमें 6 का मौके पर निस्तारण करते हुए शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को समयबद्ध तरीके से निस्तारण करने के लिए पुलिस तथा राजस्व टीमें मौके पर भेजी गई। पूर्व में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण नहीं किए जाने पर उन्होंने लेखपाल तथा राजस्व निरीक्षकों को फटकार लगाई। इस अवसर पर तहसीलदार अजीत कुमार, प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह, राजस्व निरीक्षक जयप्रकाश उपाध्याय, विजय पांडे, लेखपाल प्रमोद श्रीवास्तव, अजय पटेल आदि लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।