Police Arrest Accused in Foodgrain Theft Case from Petrol Pump in Barsathi चोरी के आरोपी को किया गया गिरफ्तार, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsPolice Arrest Accused in Foodgrain Theft Case from Petrol Pump in Barsathi

चोरी के आरोपी को किया गया गिरफ्तार

Jaunpur News - बरसठी थाना क्षेत्र के सोतीपुर गांव में कोटेदार के यहां हुई खाद्यान्न चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को बघनरी गांव के पास पेट्रोल पंप से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 27 सौ रुपये बरामद हुए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 23 Aug 2024 12:31 AM
share Share
Follow Us on
चोरी के आरोपी को किया गया गिरफ्तार

बरसठी। थाना क्षेत्र के सोतीपुर गांव में कोटेदार के यहां हुए खाद्यान्न चोरी के मामले में पुलिस एक आरोपी को बघनरी गांव के पास पेट्रोल पम्प से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से बेचे गये खाद्यान्न का 27 सौ रुपये नगद बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि सोतीपुर गांव के कोटेदार रत्नेश दुबे के यहां दो अगस्त को 11 बोरी चावल छह बोरी गेंहू चोरी हो गया था। कोटेदार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी। पुलिस के अनुसार, बघनरी पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति को पकड़ा गया और पूछताछ में उसने सोतीपुर गांव में चोरी की बात को स्वीकार किया। राशन के बेचे गए 27 सौ रुपये भी बरामद किए गए। पकड़ा गया आरोपी थाना क्षेत्र के चतुर्भुजपुर बनपुरवा निवासी झिलानी उर्फ बाबा बनबासी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।