Preparations Begin for Amarnath Yatra from Jaunpur Starting July 3 अमरनाथ यात्रा की शुरू हुई व्यापक तैयारी, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsPreparations Begin for Amarnath Yatra from Jaunpur Starting July 3

अमरनाथ यात्रा की शुरू हुई व्यापक तैयारी

Jaunpur News - जौनपुर से अमरनाथ धाम यात्रा की तैयारी शुरू हो गई है। यह यात्रा 3 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगी। भक्तों का मेडिकल पंजीयन जिला अस्पताल में शुरू हो गया है। हर साल करीब 450 लोग इस यात्रा में शामिल होते हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 12 April 2025 03:04 PM
share Share
Follow Us on
अमरनाथ यात्रा की शुरू हुई व्यापक तैयारी

जौनपुर,संवाददाता । अमरनाथ धाम यात्रा जाने वाले भक्तों की यात्रा की तैयारी शुरू हो गई। तीन जुलाई से प्रारंभ होकर यह यात्रा 9 अगस्त तक चलेगी। इसके लिए जौनपुर के भक्तों का यात्रा मेडिकल पंजीयन शुरू हो गया है। जय बाबा अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति सुतहटी बाजार के सेवादार अजय वर्मा उर्फ अज्जू भाई ने बताया कि तैयारी जोरो पर है। प्रत्येक वर्ष जिले से 450 महिला, पुरुष और युवा बाबा बर्फानी अमरनाथ धाम की यात्रा पर जाते हैं। जौनपुर के नाम से बाबा बर्फानी अमरनाथ धाम में लंगर भी चलाया जाता है। यात्रा तीन जुलाई से प्रारंभ होकर के 9 अगस्त तक चलेगी। यात्रा का पंजीकरण और मेडिकल प्रमाण पत्र बनवाने का कार्य जिला अस्पताल में शुरू हो गया है। जौनपुर से बाबा बर्फानी अमरनाथ धाम यात्रा पर जाने वाले सभी यात्री बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन और हिमगिरी ट्रेन, सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से ही जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।