Serious Attack on Youth in Kerakat Police Register Case After ADG Intervention आंख फोड़ने के आरोप में सात लोगों पर मुकदमा दर्ज, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsSerious Attack on Youth in Kerakat Police Register Case After ADG Intervention

आंख फोड़ने के आरोप में सात लोगों पर मुकदमा दर्ज

Jaunpur News - केराकत, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कुछ दिन पहले हमले में

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 26 Feb 2025 02:59 AM
share Share
Follow Us on
आंख फोड़ने के आरोप में सात लोगों पर मुकदमा दर्ज

केराकत, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कुछ दिन पहले हमले में गंभीर रूप से घायल युवक के मामले में एडीजी वाराणसी जोन के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इसके पहले पीड़ित सुनील कुमार सोनकर निवासी चकप्यारअली जौनपुर के परिजन कई बार थाने का चक्कर काट रहे थे। लेकिन सुनवायी नहीं हो रही थी।

पीड़ित का आरोप है कि 18 जनवरी को उसके ऊपर दिनदहाड़े जानलेवा हमला किया गया। पीड़ित के अनुसार जब वह केराकत से चंदवक की ओर जा रहा था, तभी कुछ हमलावरों ने उसे रोक लिया और बेरहमी से हमला कर दिया। आरोपियों ने उसकी आंखों को निशाना बनाकर प्रहार किया, जिसके चलते उसकी एक आंख की रोशनी चली गई। साथ ही, गले को ट्यूब से कसकर दबाने की कोशिश की गई। हमले में गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी हालत नाजुक हो गई। हमलावरों में रवि चौधरी उर्फ बताशा, राजू सोनकर, ममता सोनकर, सुरेंद्र सोनकर, शकुंतला देवी का नाम शामिल हैं। पीड़ित का कहना है कि उसकी मोबाइल, घड़ी और नकदी भी लूट ली गई। घटना के बाद पुलिस में शिकायत देने के बावजूद पहले मामला दर्ज नहीं किया गया था। जब पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई, तो एडीजी वाराणसी जोन के हस्तक्षेप के बाद केराकत थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़ित का इलाज लखनऊ पीजीआई में चल रहा है। पीड़ित ने सुरक्षा की भी मांग की है, क्योंकि आरोपी प्रभावशाली बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।