Thieves Steal Goods Worth Thousands in Khuthan and Shahganj खेत से मोनोब्लाक, स्कूल से खोल ले गए सीसीटीवी, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsThieves Steal Goods Worth Thousands in Khuthan and Shahganj

खेत से मोनोब्लाक, स्कूल से खोल ले गए सीसीटीवी

Jaunpur News - शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के मजडिहा स्थित एक निजी स्कूल और खुटहन सुतौली में चोरीथ साफ किया तो वहीं शाहगंज में एक प्राइवेट स्कूल का ताला तोड़कर सीसीटीवी क

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 27 March 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
खेत से मोनोब्लाक, स्कूल से खोल ले गए सीसीटीवी

खुटहन/शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। जिले के अलग अलग दो स्थानों पर मंगलवार की रात में चोरों ने हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। खुटहन में एक खेत में लगे मोनोब्लाक पर हाथ साफ किया तो वहीं शाहगंज में एक प्राइवेट स्कूल का ताला तोड़कर सीसीटीवी कैमरा और अन्य सामान उठा ले गए। पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी है। खुटहन के सुतौली गांव में किसान अमित सिंह के खेत में लगा मोनोब्लाक मंगलवार की रात चोर खोल ले गए। घटना की जानकारी दूसरे दिन सुबह होने पर पीड़ित किसान ने थाने में तहरीर दी। इसी तरह शाहगंज के मजडिहां गांव स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल में रात को चोर घुस गए। सीसीटीवी कैमरा, टीवी कम्प्यूटर उठा ले गए। मैट समेत अन्य सामानों मे आग लगा दी। आलमारी का ताला तोड़कर अंदर रखा लगभग 86 हजार रुपये नकद समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गए। सुबह विद्यालय मे पहुंचे प्रधानाचार्य ने विद्यालय में हुई चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची फारेंसिक टीम व पुलिस मामले की जांच में जुटी। प्रधानाचार्य बृजेश पाठक ने बताया कि विद्यालय परिसर में चोरों ने घुसकर मैट समेत अन्य सामानों मे आग लगाकर आलमारी का ताला तोडकर 86 हजार नकदी समेत डीबीआर, सीसीटीवी कैमरा टीवी समेत अन्य सामान उठा ले गए।बताया कि करीब आठ लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।