लीड: सड़क हादसों में आंगनबाड़ी सहायिका समेत तीन की मौत
Jaunpur News - फोटो 09 और 10रायख्वाजा, चंदवक और सुजानगंज थाना क्षेत्र में हुई घटना 0 पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, परिजनों में मातम जौनपुर,स

जौनपुर,संवाददाता। जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में शनिवार को बीते 24 घंटे के भीतर हुए सड़क हादसों में एक आंगनबाड़ी सहायिका समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। सरायख्वाजा, चंदवक और सुजानगंज में यह तीनों हादसे में हुए। घटना की जानकारी होते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। तीनों घटना में दो लोगों को चोट भी आयी है। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के धौरईल गांव के गुलाब चंद विश्वकर्मा की 41 वर्षीय पत्नी मीरा विश्वकर्मा आंगनवाड़ी सहायिका थी। वह गांव के प्राथमिक विद्यालय में ई-रिक्शा से जा रही थीं।
उधर सामने से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा पलट गया। घटना होते ही मौके पर राज केसर मिश्रा व अन्य लोगों ने एंबुलेंस बुलाया और मीरा को जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि ई रिक्शा चालक प्रेम बहादुर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक को भी उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। उधर, घटना के बाद भाग रहे पिकअप चालक को लोगों ने घेरा तो चालक ने चकमा देकर पिकअप छोड़ दिया और मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने मौके पर पिकअप कब्जे में ले लिया। पुलिस ने राजकेसर मिश्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज लिया। हिंस सुजानगंज के अनुसार, खुटहन थाना क्षेत्र के हैदरपुर गांव निवासी 21 वर्षीय करन पुत्र फुली कन्नौजिया शनिवार की सुबह सराय बीका से सुजानगंज की तरफ बाइक से आ रहा था। उमर गांव के पास पीछे से आ रही गिट्टी लदे ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। युवक किसी शादी से वीडियो रिकॉर्डिंग करके लौट रहा था। दो भाइयों में बड़ा था और कैमरामैन था। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुजानगंज यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस कार्रवाई कर रही है। हिंस चंदवक के अनुसार, क्षेत्र के वाराणसी आज़मगढ़ मुख्य मार्ग पर गोमती नदी पुल के पास अज्ञात ट्रक के धक्के से बाईक सवार 46 वर्षीय बबलू कुमार निवासी बलरामगंज चोलापुर वाराणसी की मौत हो गई। जब कि पीछे बैठा 32 वर्षीय बिपिन कुमार को हल्की चोट आई हैं। सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि दोनों वैवाहिक कार्यक्रम से वापस घर लौट रहे थे। दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच घायल बदलापुर। कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की रात अलग -अलग सड़क हादसों में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली घटना में 35 वर्षीय ओंकार निषाद 21 वर्षीय महेश निषाद निवासी शाहपुर बदलापुर से अपनी बाइक से घर जा रहे थे जहां बदलापुर- शाहगंज मार्ग के दाउदपुर गांव में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये। दूसरी घटना फोरलेन हाइवे के मरगूपुर गांव की है। जहां एक बाइक पर सवार होकर 45 वर्षीय फतेहबादुर यादव, 18 वर्षीय सौरभ निवासी गभीरन थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ़ व 50 वर्षीय रामसहाय निवासी पुरानी बाजार बदलापुर कही जा रहे थे। उक्त स्थल पर पहुंचते ही किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से सभी को उपचार हेतु सीएचसी पहुंचाया गया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।