Tragic Accident Irrigation Department Clerk Killed by DCM Truck in Jafarabad बब, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsTragic Accident Irrigation Department Clerk Killed by DCM Truck in Jafarabad

बब

Jaunpur News - जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। थाने के ठीक सामने मंगलवार की देर रात को डीसीएम की

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 8 May 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on
बब

जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। थाने के ठीक सामने मंगलवार की देर रात को डीसीएम की चपेट में आकर बाइक सवार सिंचाई विभाग के 51 वर्षीय बाबू की मौत हो गयी। उनके साथ बाइक पर बैठा कम्प्यूटर ऑपरेटर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद वाहन चालक भागकर थाने में घुस गया। सिंचाई विभाग जौनपुर में बतौर लिपिक तैनात आनंद कुमार पुत्र पतिराज क्षेत्र के जगदीशपुर में मकान बनाकर रहते थे। उनका पैतृक घर जलालपुर के हरिपुर गांव में है। आनंद कुमार मंगलवार की रात को जफराबाद थाने के सामने स्थित एक मैरेज लॉन में अपने किसी परिचित की शादी में शामिल होने गए थे।

वहां से खाना खाकर बाइक से अपने ऑफिस में तैनात कम्प्यूटर आपरेटर रंजीत साहनी पुत्र स्व. भगवानदास निवासी मियांपुर थाना लाइनबाजार के साथ घर लौट रहे थे। दोनों लॉन से बाइक से जैसे ही जौनपुर वाराणसी मुख्य मार्ग पर पहुंचे। उसी समय जौनपुर से वाराणसी की तरफ जा रही डीसीएम ने बाइक को अपने चपेट में ले ली। आनंद कुमार तथा रंजीत कुमार बाइक सहित गिर गए। आनंद कुमार की मौके पर मौत हो गई। रंजीत साहनी गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल को जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहा रंजीत की हालत गम्भीर देख कर चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया। मृतक आनंदकुमार का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उधर, घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी मिलने पर सिंचाई विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी जिला अस्पताल पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।