स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट की देखरेख में केंद्र पर पहुंचेगा प्रश्नपत्र
Jaunpur News - स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट की देखरेख में केंद्र पर पहुंचेगा प्रश्नपत्रक मजिस्ट्रेट की देखरेख में परीक्षा केंद्र पर व्यवस्थापक व सह केंद्र व्यवस्थापक प्रश्नप

जौनपुर, संवाददाता। यूपी बोर्ड 2025 की मुख्य परीक्षा के लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेट की सूची जारी कर दी गई है। इन्हीं की देखरेख में परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र पहुंचाया जाएगा। प्रश्नपत्र जनपद में परीक्षा से पहले कभी भी आ सकता है। परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र भेजने के लिए डीआईओएस कार्यालय के स्टाफ व एक वाहन के साथ दो पुलिसकर्मी रहेंगे। स्टैटिक मजिस्ट्रेट की देखरेख में परीक्षा केंद्र पर व्यवस्थापक व सह केंद्र व्यवस्थापक प्रश्नपत्र डबल लाक आलमारी में रखी जाएगी। प्रश्नपत्र की रखवाली के लिए 24 घंटे सीसीटीवी कैमरा चालू रहेगा। 218 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। इसके पहले छह जोनल व 23 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई थी। परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों की सूची भी तैयार हो गई है। लगभग सात हजार 813 कक्ष निरीक्षक लगाए जाएंगे। यूपी बोर्ड की मुख्य परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेगी। 218 परीक्षा केंद्र पर हाईस्कूल के 74 हजार 838 व इंटरमीडिएट के 77 हजार 262 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा में प्रयुक्त होने वाली कापियां भी केंद्रों पर भेजी जा रही है। इसमें बदलापुर तहसील में 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर कापियां पूर्ण रूप से पहुंच गई हैं। कुछ तहसीलों में कापियां जानी बाकी हैं। 15 फरवरी तक सभी परीक्षा केंद्रों पर कापियां भेज दी जाएंगी। अब तक हाईस्कूल एक लाख 17 हजार 200 (अ) और 48 हजार 999 (ब), इंटरमीडिएट की एक लाख 13 हजार 800 (अ) व 23 हजार 400 (ब) कापियां परीक्षा केंद्रों पर पहुंच चुकी है। परीक्षा को नकलविहीन सकुशल सम्पन्न कराने के लिए डीएम की अध्यक्षता में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 18 फरवरी को बैठक की जाएगी। इसमें जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक शामिल होंगे।
इन केंद्रों पर भेजी गई कापियां
10 फरवरी को शाहगंज 37 में से 31 केंद्रों पर अब तक हाईस्कूल की 30 हजार 900 (अ) और 14 हजार (ब) तथा
इंटरमीडिएट की 27 हजार 100 (अ) और 7900 (ब) कापियां भेजी जा चुकी हैं। 11 फरवरी को बदलापुर तहसील में बने 19 केंद्र पर हाईस्कूल अ 28 हजार 800 (अ) और नौ हजार 499 (ब) तथा इंटरमीडिएट की 22 हजार 700 (अ) पांच हजार 700 (ब)। 12 फरवरी को मछलीशहर में बने 36 में 24 केंद्र पर हाईस्कूल 19 हजार 500 (अ) व सात हजार 700 (ब) तथा इंटरमीडिएट की 20 हजार 500 (अ) और पांच हजार 600 (ब)।
13 फरवरी को मड़ियाहूं तहसील में बने 36 में 26 केंद्रों हाईस्कूल 42 हजार (अ) और 17 हजार 800 (ब) तथा इंटरमीडिएट की 43 हजार 500 (अ)और 14 हजार 200 (ब) कापियां भेजी जा चुकी है।
यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में है। डीएम के स्तर से जोनल, सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट की सूची तैयार हो गई है। कक्ष निरीक्षक पोर्टल से आईडी कार्ड निकालकर कार्यालय में आकर सत्यापित करा लें। प्रश्नपत्र कोठार में मजिस्ट्रेट के सामने सील किया जाएगा। प्रश्नपत्र परीक्षा पर पहुंचाने के लिए आरटीओ से वाहन लिया जाएगा। नकलविहीन व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विभाग पूरी तैयारी कर लिया है।
राकेश कुमार, डीआईओएस
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।