प्रोफसरों ने छात्रों को दिए कॅरियर संवारने के मंत्र
Jhansi News - प्रोफसरों ने छात्रों को दिए कॅरियर संवारने के मंत्रआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर तीन दिनी व्याख्यान श्रृंखला शुरूफोटो नंबर 13 व्याख्यालय में मौजूद अतिथि।झ

झांसी, संवाददाता बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के भास्कर जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में पत्रकारिता के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चुनौतियां एवं अवसर पर तीन दिनी व्याख्यान श्रृंखला का प्रारंभ मंगलवार को हुआ। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल के जनसंपर्क एवं विज्ञापन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पवित्र श्रीवास्तव ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को छात्रों के लिए अवसर बताया। उन्होंने छात्रों को कॅरियर संवारने के मंत्र दिए।
उन्होंने कहा कि जो छात्र कंटेंट क्रिएट कर सकते हैं लेकिन ग्राफिक्स बनाने में असहज हैं इसके विपरीत जो ग्राफिक्स में तो बेहतर है लेकिन कंटेंट क्रिएशन में कमजोर है दोनों लोग एआई की सहायता से अब अपना काम कर सकते हैं। एआई कम समय में बेहतर परिणाम दे सकता है। उन्होंने बताया कि हाल ही में कम्युनिकेशन के छात्रों को कई सारी आईटी कंपनियां अपने यहां रोजगार उपलब्ध करा रही हैं। क्योंकि जनसंचार के छात्र संचार कौशल में विशेषज्ञ होने के नाते कंप्यूटर के माध्यम से बेहतर संचार आधारित प्रोग्राम, कैंपेन और नीति बनाने में सक्षम है। अभी भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अपने प्रारंभिक चरण में है। यही अवसर है कि हम इसका बेहतर उपयोग सीख कर अपनी कार्य कौशलता बढ़ा सके। इसके पूर्व जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान के समन्वयक डॉ कौशल त्रिपाठी ने अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि इस व्याख्यान श्रृंखला का उद्देश्य छात्रों को पत्रकारिता के क्षेत्र में एआई के विषय में जानकारी उपलब्ध कराना है। पत्रकारिता विभाग की छात्रोंओं ने अतिथि का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर डॉक्टर जय सिंह, डॉ राघवेंद्र दीक्षित डॉक्टर अभिषेक कुमार, सीनियर रिसर्च फेलो देवेंद्र सिंह वीरेंद्र अहिरवार के साथ पत्रकारिता संस्थान के स्नातक एवं परास्नातक के छात्र उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।