Divine Love and Devotion Celebrated at Jhansi s Girvardhari Maharaj Festival प्रभु से प्रेम करने वाले सर्वदा सुखी रहते हैं: राधामोहनदास, Jhansi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsDivine Love and Devotion Celebrated at Jhansi s Girvardhari Maharaj Festival

प्रभु से प्रेम करने वाले सर्वदा सुखी रहते हैं: राधामोहनदास

Jhansi News - झांसी के बरुआसागर में गिरवरधारी जू महाराज का महोत्सव मनाया गया। धर्माचार्य राधामोहन दास ने कहा कि परमात्मा को सरल स्वभाव के लोग प्रिय हैं। भगवान से प्रेम करने वाले हमेशा सुखी रहते हैं। कथा व्यास ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीFri, 11 April 2025 08:48 AM
share Share
Follow Us on
प्रभु से प्रेम करने वाले सर्वदा सुखी रहते हैं: राधामोहनदास

झांसी (बरुआसागर), संवाददाता नोटक्षीर बनगुवां बरूआसागर स्थित गिरवरधारी जू महाराज के प्राकट्य महा महोत्सव एवं श्री हनुमंत महायज्ञ के उपलक्ष्य में चल रही भागवत में बुंदेलखण्ड धर्माचार्य राधामोहन दास महाराज ने कहा कि परमात्मा को सरल स्वाभव के लोग प्रिय हैं। भगवान से जो लोग प्रेम करते हैं वे सर्वदा सुखी रहते हैं।

उन्होंने कहा कि यदि हम परमात्मा के चरणों में अनुराग करते हैं तो निश्चित तौर पर ईश्वर हमारे जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर करते हैं। भगवान से प्रेम करने वालों का न तो बाहर के शत्रु और न ही भीतर के शत्रु जैसे काम,क्रोध,लोभ, मोह व अहंकार आदि कुछ नहीं बिगाड सकते हैं। महंत ने कहा कि गोपी कोई स्त्री अथवा पुरुष नहीं वह तो प्रभु के प्रेम में स्वयं को भूल कर प्रभु से मिलने की भावपूर्ण स्थिति है। भगवान के महारास में त्रिकालदर्शी भगवान शंकर मां पार्वती के साथ गोपी बनकर आये हैं। उन्होंने सुंदर गोपी गीत गाया जिसे सुन श्रोता झूम उठे। अपने श्रीमुख से ज्ञान गंगा की अमृत वर्षा करते हुए कथा व्यास ने कहा कि श्रद्धा और विश्वास के बिना परमात्मा के महारास में प्रवेश नही किया जा सकता है।भगवान श्री कृष्ण के महारास में शिवजी पार्वती रुपी श्रद्धा के साथ प्रवेश करते हैं। उन्होंने सुंदर भजन सुनाया" आओ री सखियां हमको सजाओ हमें श्याम सुंदर की दुल्हन बनाओ।" जिसे सुन श्रोता खूब झूमे। सुबह यज्ञाचार्य अतुल लिटौरिया, उप यज्ञाचार्य रामनरेश लिटौरिया, मधुसूदन तिवारी,प्रकाशचंद्र उदैनिया,योगेश मिश्रा,पवन पाठक एवं सिद्धगोपाल द्विवेदी ने विधि विधान से वेदिका पूजन कराया तथा यजमानों ने यज्ञ में आहुतियां डलवायीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।