Free Dialysis and Health ATMs Transform Healthcare in Bundelkhand झांसी मंडल में बढ़ गई आठ सालों में स्वास्थ्य सेवाएं, Jhansi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsFree Dialysis and Health ATMs Transform Healthcare in Bundelkhand

झांसी मंडल में बढ़ गई आठ सालों में स्वास्थ्य सेवाएं

Jhansi News - मुफ्त डायलिसिस हेल्थ एटीएम बनी मरीजों को उपयोगी झांसी,संवाददाताबुन्देलखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लोग अक्सर परेशान होते है। पर स्वास्थ्य विभाग की

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSat, 22 March 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
झांसी मंडल में बढ़ गई आठ सालों में स्वास्थ्य सेवाएं

मुफ्त डायलिसिस हेल्थ एटीएम बनी मरीजों को उपयोगी झांसी,संवाददाता ।बुन्देलखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लोग अक्सर परेशान होते है। पर स्वास्थ्य विभाग की मानें तो उन्होंने पिछले आठ साल में लोगों को कई तरह की सुविधाएं दी है। जिसमें मुफ्त डायलिसिस और हेल्थ एटीएम आदि शामिल है।

योगी सरकार अपने कार्यकाल को आठ वर्ष पूरे करने जा रही है। इन आठ सालों में योगी सरकार के आठ ऐसे बड़े काम रहे हैं, जिनसे स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में सफलता मिली है। झांसी के मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद वर्ष 2019 में उद्घाटन किया था। मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का निर्माण किया। आयुष्मान भारत से लाभ मिला। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम लागू करने में सरकार ने सक्रियता दिखाई। झांसी मंडल में 860 मरीजों को इन इकाइयों के माध्यम से डायलसिस की सुविधा मिल रही है। इसमें जालौन जिले के 252, झांसी जिले के 431 और ललितपुर जिले के 177 मरीजों को डायलिसिस की सुविधा दी गई।

झांसी मंडल के तीनों जनपदों में 41 हेल्थ एटीएम स्थापित किए गए हैं। झांसी में 12, जालौन में 18 और ललितपुर जिले में 11 हेल्थ एटीएम लगाए गए हैं। इनकी मदद से मरीज को एक ही स्थान पर कई तरह की जांच सुविधाएं उपलब्ध होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।