जल्द मिलेगी सौगात, 1.42 करोड़ का इमरजेंसी वार्ड तैयार
Jhansi News - झांसी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 1 करोड़ 42 लाख की लागत से डा भीमराव आंबेडकर इमरजेंसी वार्ड का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। विधायक डा. रश्मि आर्य पप्पू सेठ के प्रयासों से ग्रामीणों को...

झांसी/मऊरानीपुर, संवाददाता सबकुछ ठीक रहा अगले महीने स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर होंगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 1 करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखंड झांसी के बैनर तले डा भीमराव आंबेडकर इमरजेंसी वार्ड का निर्माण करीब-करीब पूरा हो गया है। अगले महीने मई में इसके सीएचसी को सुपुर्दगी की संभावना है। इस सौगात का शहरवासियों को भी बेसब्री से इंतजार है।
मऊरानीपुर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ सुविधा मुहैया कराने के उदेश्य को लेकर विधायक डा.रश्मि आर्य पप्पू सेठ के प्रयासों से तैयार हुआ है। ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सके। भवन पूरी तरह से आधुनिक व सुविधायुक्त होंगे। भवन लगभग 8 हजार स्क्वायर फुट में बना है जिसमें 1 हजार वर्ग फुट का रिसेप्शन हाल, स्टोर रूम , रिकॉर्ड रूम , इमरजेंसी वार्ड एग्जामिनेशन रूम , तीन डाक्टर चेम्बर, एक प्लास्टर रूम , एक ट्रीटमेंट रूम , सहित महिला पुरुष के 4 - 4 प्रसाधन रूम है । यहां व्यवस्थाए भी चकाचक हैं। 10 आई सी यू बेड, 4 एग्जामिनेशन बेड, 14 आई वी स्टैण्ड , 2 व्हील चेयर, 2 स्ट्रेचर , 8 डाक्टर टेबल, 25 मरीजों के लिए रिवोल्विंग स्टूल, 12 रिवोल्विंग चेयर, एक रिसेप्शन काउंटर, 20 थ्री सीटर स्टील चेयर, एक वाटर कूलर, 8 एयर कंडीशनर, 2 इलेक्ट्रिक गीजर, सहित भवन के बाहर चौडी एपेक्स रोड व तीमारदारों के लिए बैठने के लिए 6 सीमेंट की बैंचों की व्यवस्था की गई है। आपातकालीन वार्ड में आने वाले मरीजों व महिला वार्ड में आने वाली महिलाओं को प्रसव के दौरान काफी लाभ मिलेगा। ज्ञात हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में संचालित आपात कालीन विभाग वर्षो से अव्यवस्थाओं के बीच चल रहा है इस विभाग में जगह की कमी है ।ऐसा ही महिला वार्ड का हाल है । जहां बहुत छोटी जगह में प्रसव की व्यवस्थाओं को संचालित किया जा रहा था । जहां गंदगी के साथ साथ ज्यादा महिलाओं को प्रसव के लिए आ जाने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। जिसकी शिकायतें लगातार सामने आ रही थी । शिकायतों और लोगों की परेशानियों को देखते हुए स्थानीय विधायक ने प्रयास किया और उनका यह प्रयास आम लोगों को काफी राहत देगा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।