अमृत योजना का वार्ड नम्बर 48 को नहीं मिल रहा लाभ
Jhansi News - झांसी के वार्ड 48 के पार्षद सुलेमान अहमद मंसूरी ने अमृत योजना के तहत वार्डवासियों को पानी न मिलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पानी की टंकी का निर्माण हुआ है, लेकिन पाइप लाइन अभी तक नहीं जोड़ी गई...

झांसी,संवाददाता अखिल भातीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं वार्ड नम्बर 48 के पार्षद सुलेमान अहमद मंसूरी ने अमृत योजना में शामिल वार्डवासियों को पानी न मिलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पानी की टंकी का निर्माण करने के बाद अभी तक मैन लाइन को पाइप लाइन से जोड़ा नहीं गया तो फिर वार्डवासियों के घरों तक पानी कैसे पहुंचेगा? कमिश्नर को शिकायती पत्र जारी कर पार्षद ने झूठी रिपोर्ट पेश करने वालों पर कार्रवाई की मांग कर वार्ड में छूटी पाइप लाइन बिछाने एवं घरों में कनैक्शन दिए जाने की मांग की है।
क्षेत्रीय पार्षद ने आरोप लगाया कि वार्ड नम्बर 48 मेवातीपुरा, इतवारीगंज, भाण्डेरी गेट, अंदर उन्नाव गेट तथा वार्ड में शामिल अन्य मोहल्लों में अमृत योजना जोन-2बी दीरगरान में शामिल करते हुए वार्ड में टंकी का निर्माण करवाया गया है। ठेकेदार ने कुछ स्थानों पर पाइप लाइन बिछाई और बीच में काम बंद कर दिया। इससे वार्ड के छूटे दरीगरान, मेवातीपुरा, सिजरिया कालोनी, सरायं मोहल्ला, खटकयाना, को अमृत योजना 2.0 में शामिल कर जिसमें टंकी से लेकर कुछ दूरी तक मैन आउट लाइन को भी शामिल किया गया। इसका ठेका भी हो गया, लेकिन बार-बार कहने पर भी पाइप लाइन नहीं डाली गई। पार्षद ने कहा कि जब मैन लाइन नहीं डाली गई तो फिर मोहल्लों में पानी कैसे पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि जो रिपोर्ट दी जा रही है कि वह भ्रामक है, ऐसे कम्पनी व अफसर पर कार्रवाई कर वार्ड में छूटी पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा कर कनैक्शन दे। जिससे वार्डवासियों को योजना का लाभ मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।