महिला स्वास्थ्यकर्मी का रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल
Kannauj News - गुरसहायगंज स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिए आई महिला के परिजनों से महिला कर्मी ने रिश्वत मांगी। रिश्वत का वीडियो वायरल होने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। महिला कर्मी ने जच्चा बच्चा को 48 घंटे...

गुरसहायगंज, संवाददाता। जीटी रोड चौराहा स्थित स्वास्थ्य केंद्र गुरसहायगंज परिसर में संचालित उपकेंद्र में प्रसव के लिए आई महिला के परिजनों से वहां तैनात एक महिला कर्मी ने रिश्वत की मांग की और रिश्वत देते हुए वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया। हालांकि, आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। ग्राम मलिकपुर निवासी जितेंद्र कुमार अपनी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस से जीटी रोड चौराहा स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र बीती रात लगभग दो बजे पहुंचा। उसके साथ उसका भतीजा आलोक भी था । पत्नी को भर्ती करने के बाद वहां तैनात एक महिला कर्मी ने उसके भतीजे से 500 रुपए की मांग की। कहा कि हम मेहनत करेंगे 500 रुपये चाहिए। इसके बाद लगभग तीन बजे प्रसूता ने बालिका को जन्म दिया। भतीजे आलोक ने बताया कि सुबह होने पर वहां तैनात महिला कर्मी ने उससे तीन हजार रुपए की मांग की। जब उसने कहा कि मेरे पास पैसा नहीं है, तो वहां तैनात कर्मी नहीं मानी, तो वह अपने गांव वापस गया। वहां से पैसों का इंतजाम करके वापस लौटा, और उसने कहा कि वह दो हजार रुपए उधार लेकर आया है। 500 रुपये उसके पास पहले से हैं। उसने काफी आरजू मिन्नत की। इसके बाद महिला कर्मी ने 25 सौ रुपये ले लिए। और जच्चा बच्चा को डिस्चार्ज कर दिया। बताया गया है कि पैसे के लेनदेन का किसी ने वीडियो बना कर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया। जबकि उप केंद्र में तैनात महिला स्वास्थ्य कर्मी पैसों या रिश्वत के लेनदेन की बात को नकार रही हैं।
चार घंटे बाद ही कर दिया डिस्चार्ज
स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन व शासनादेश के तहत स्वास्थ्य केंद्र या उपकेंद्र में प्रसव के बाद जच्चा बच्चा की बेहतर जांच व स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए प्रसव के बाद 48 घंटे स्वास्थ्य केंद्र में ही जच्चा बच्चा को रखने का प्रावधान है। लेकिन इस मामले में जच्चा बच्चा को चार घंटे के बाद ही डिस्चार्ज कर दिया गया।
वर्जन
वायरल वीडियो के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। इस मामले की जानकारी के बाद प्रकरण की जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित स्वास्थ्य कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
- डॉ विनोद कुमार- सीएमओ, कन्नौज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।