पेंशन बनवाने के बहाने बुजुर्ग महिला से जमीन का करवाया बैनामा
Kannauj News - छिबरामऊ की एक बुजुर्ग महिला कमला देवी ने पेंशन बनवाने के बहाने गांव के कुछ लोगों द्वारा जमीन का बैनामा करवाने का आरोप लगाया है। आरोपियों ने जब पैसे मांगे जाने पर मना कर दिया। महिला ने थाना दिवस पर...

छिबरामऊ, संवाददाता। वृद्धावस्था पेंशन बनवाने के बहाने गांव के ही लोगों ने बुजुर्ग महिला से जमीन का बैनामा करवा लिया। जानकारी होने पर जब पैसे मांगे तो देने से मना कर दिया। पीड़ित ने थाना दिवस पर शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस पर सौरिख थाने सुनवाई करने पहुंचे क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार सिंह को ग्राम गोरखपुर निवासी बुजुर्ग महिला कमला देवी पत्नी रामबक्स ने प्रार्थनापत्र देते हुए बताया कि 29 सितंबर 2022 को गांव के ही रहने वाले रामशरन व छविनाथ पुत्रगण श्रीकृष्ण, प्रदीप कुमार पुत्र राजकुमार पेंशन बनवाने के नाम पर जबरन उसे तहसील कार्यालय ले गए।
वहां गाटा संख्या 1388 रकवा 0.121 हेक्टेयर, गाटासंख्या 1421, रकवा 0.008, गाटा संख्या 1422 में रकवा 0.20, गाटा संख्या 1391 रकवा 0.279 हेक्टेयर, गाटा सं.1444अ, रकवा 0.198 हेक्टेयर, गाटा सं.1444 से रकवा 0.045 हेक्टेयर जमीन का सभी ने अपने नाम बैनामा करवा लिया। जिस पर पीड़िता ने सभी से रुपये मांगे तो आना कानी करने लगे। 25 अप्रैल को रुपये मांगे तो देने से मना कर दिया। पीड़िता ने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।