Farmers on Alert as Weather Forecast Predicts Rain and Strong Winds in Kannauj मौसम खराब होने की आशंका से किसान चिंतित, गेहूं की कटाई-मड़ाई तेज, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsFarmers on Alert as Weather Forecast Predicts Rain and Strong Winds in Kannauj

मौसम खराब होने की आशंका से किसान चिंतित, गेहूं की कटाई-मड़ाई तेज

Kannauj News - - 60 प्रतिशत के लगभग हो चुकी है गेहूं की कटाई- किसानों बोले वर्षा हुई तो ज्यादा होगा नुकसान,गेहूं को घर पहुंचाने में जुटेफोटो - 17 दिहुली गांव के समी

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 19 April 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on
मौसम खराब होने की आशंका से किसान चिंतित, गेहूं की कटाई-मड़ाई तेज

गुगरापुर,कन्नौज। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले दो दिनों में एक बार फिर मौसम बदल सकता है। एसे में मौसम बिगड़ने और बारिश की आशंका से किसानों की धड़कने तेज हो गई हैं। किसान दिन रात खेतों से गेहूं की फसल काट कर घर पहुंचाने में जुट गए हैं। हालांकि अब तक जिले में 60 प्रतिशत गेहूं की कटाई हो चुकी है। बावजूद इसके अधिकांश गेहूं की थ्रेसरिंग न हो पाने से खेतों में पड़ा है। जिले में 19 व 20 अप्रैल को तेज हवा के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं। कृषि वैज्ञानिक किसानों को खेतों में खड़ी और कटी हई फसल को जल्द भंडारगृह में ले जाने की सलाह दे रहे हैं। अप्रैल में अब तक दो बार मौसम बदल चुका है। ऐसे में दोबारा से मौसम में बदलाब की संभावना है। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। ज्ञातव्य रहे पिछले सप्ताह बूंदाबांदी होने से गेहूं की फसल भीग गई थी। जिससे कटाई प्रभावित हो गई। अब मौसम विभाग द्वारा तेज हवा और बूंदाबांदी होने की आशंका जताई है। जिससे किसानों की धड़कने बढ़ गई हैं। किसान खेतों में खड़े गेहूं की कटाई व थ्रेसरिंग कराने में दिन रात जुट गए हैं। गेहूं को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए थ्रेसरिंग से गेहूं की कटाई करा रहे हैं। क्षेत्र में करीब 60 प्रतिशत गेहूं की कटाई हो गई है। कई जगहों खेतों में गेहूं कटा हुआ पड़ा है, लेकिन थ्रेसर न मिलने से श्रेसरिंग नहीं हो पा रही है। वह भूसा भी तुरत सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहे हैं। जनपद में अभी भी काफी किसानों का गेहूं खेतों में खड़ा है तो वहीं काफी किसानों का खेत में अभी कटा पड़ा है। आसमान में बादल आते-जाते देख बारिश की आशंका में किसान गेहूं की फसल बचाने को परेशान हैं। क्षेत्र में इन दिनों अधिकांश खेतों में गेहूं की फसल तैयार खड़ी है। पिछले दिनों हुई वर्षा में अधिकांश गेहूं भीग जाने पर किसानों ने उसे सूखने के लिए खेतों में ही छोड़ दिया है। यदि अब फिर बारिश होती तो किसान को भारी क्षति की आशंका है।

बोले मौसम विशेषज्ञ

मौसम विशेषज्ञ अमरेंद्र सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है और इसका प्रभाव 20 अप्रैल तक रहने का अनुमान है। ऐसे में इस बीच तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। किसान अपने खेत में खड़े और कटी-पड़ी गेहूं की फसल को जल्द घर पहुंचाने का प्रयास करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।