गेहूं के खेतों में लगी आग, पूरी फसल जलकर हुई खाक
Kannauj News - सौरिख क्षेत्र में नगरिया ताल पार के पास दो किसानों की लगभग साढ़े चार बीघा गेहूं की फसल आग लगने से जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक पूरी फसल नष्ट हो चुकी थी। लेखपाल ने...
छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख देहात क्षेत्र में नगरिया ताल पार के पास दो किसानों की लगभग साढ़े चार बीघा गेहूं की फसल आग लगने से जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गेहूं की पूरी फसल जलकर राख हो गई। लेखपाल ने मौके पर पंहुच कर जांच पड़ताल कर अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों भेज दी है। सौरिख के मोहल्ला इंदिरा नगर निवासी राशिद अली नगरिया तालपार में ढाई बीघा और मोहल्ला किदवईनगर निवासी लियाकत अली का दो बीघा खेत है। दोनों किसानों ने गेहूं की फसल करवाई थी। मंगलवार को लगभग 11 बजे के आसपास अचानक खेतों में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही आसपास गांव के लोग एकत्र हो गए और मिट्टी एवं झाडय़िां तथा समरसेबिल से पानी डालकर आग बुझाने का काफी प्रयास किया। जब तक आग बुझाई जाती तब तक दोनों किसानों की पूरी फसल जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंचे लेखपाल औरंगजेब ने बताया दोनों किसानों की पूरी फसल जलकर राख हो गई है, जिसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। वहीं इस घटना से राशिद अली और लियाकत अली के परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।