तिर्वा क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश, टूटे पेड़ व बिजली के पोल
Kannauj News - - उमर्दा में कई घरों में घुसा बारिश का पानी- इंदरगढ़ में तेज आंधी से गिरे पेड़, बिजली पोल भी टूटेतिर्वा/इंदरगढ़/उमर्दा, संवाददाता।तिर्वा तहसील क्षेत्र म

तिर्वा/इंदरगढ़/उमर्दा, संवाददाता। तिर्वा तहसील क्षेत्र में गुरूवार की भोर में करीब एक घण्टे तक झमाझम बारिश हुई। झमाझम हुई बारिश से सड़क से लेकर खेतों तक व सकरी गलियों से लेकर घरों तक में बारिश का पानी घुस गया। उमर्दा में कई घरों में बारिश का पानी घुस गया। गुरुवार की भोर करीब एक घण्टे तक तिर्वा क्षेत्र में झमाझम पानी बरसा। जिससे लोगों को उमस से कुछ देर के लिए राहत मिली। उधर बारिश का पानी नालियों, नालों में भर जाने से सभी नाले व नालियां उफनाकर उनका गंदा पानी सड़को पर बहने लगा। फोरलेन मार्ग पर इलाहाबाद बैंक के सामने से लेकर पुराने पोस्ट आफिस तक सड़को पर जलभराव का नजारा था। इसके अलावा ठठिया रोड चैराहे, फोनलेन से सटे अन्नपूर्णा नगर, तिर्वा-गुरसहायगंज मार्ग, पालिटेक्निक मार्ग पर भारी जलभराव हो गया। तिर्वा कोतवाली से सटे रग्घू तालाब का पानी भी उफनाकर सड़को पर आ गया। इसके अलावा उमर्दा कस्बे में नालियां चोक होने के कारण बारिश का पानी सड़को पर भर गया। जिससे पानी सड़को से लोगों के घरों में घुस गया। इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।