नाबालिग से गैंगरेप करने वाले चारों आरोपी गिरफ्तार
Kannauj News - इंदरगढ पुलिस ने एक नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप के मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 24 मार्च को किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर...
इंदरगढ, संवाददाता। नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाना व उसके साथ चार युवकों द्वारा गैंगरेप किए जाने के मामले में इंदरगढ़ पुलिस ने शनिवार को चारों नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इंदरगढ़ थानाध्यक्ष पारूल चौधरी ने बताया कि गत 24 मार्च को थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी को राजा पुत्र सियाराम व प्रांशू राजपूत पुत्र रामचरन तथा पंकज राजपूत पुत्र नेकराम निवासीगण मनीपुर्वा थाना तिर्वा व दिलीप यादव पुत्र वीरेन्द्र सिंह यादव निवासी टीकानगला कोतवाली छिबरामऊ बहला-फुसलाकर उसे ले गए थे। बाद में इन चारों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। इस मामले की रिपोर्ट पीड़िता के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने चारों आरोपियों को शनिवार की सुबह उमर्दा कस्बे के निकट से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि चारों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।